22 अप्रैल से लगाये जायेंगे कृत्रिम पैर
https://www.zeromilepress.com/2023/04/22.html
नागपुर। समाज सेवा मे समर्पित संस्था महावीर इंटरनेशनल एवं रोटरी क्लब ऑफ नागपूर नॉर्थ की ओर स्व संयुक्त रूप से 22 अप्रेल से 25 अप्रैल तक नि:शुल्क शिबीर का आयोजन संस्था के सदर स्थित राज भवन के पीछे सिंधी गुरुसंगत के पास टेकडी रोड के पास किया जा रहा है। शिबीर सुबह 9 बजे से शाम 7 बजे तक रहेगा। संस्था की अध्यक्ष अर्चना झवेरी ने बताया कि पहले 100 लोगो का रजिस्ट्रेशन पहले आओ के तर्ज पर किया जाएगा.
झवेरी ने बताया कि भगवान महावीर विकलांग संस्था समिती जयपूर के एक्सपर्ट टीम के सदस्य सभी विकलंगो क़ी जाँच कर उन्हे कुत्रिम पैर लगाएँगे. रोटरी क्लब के ज्योतीका कपूर, विजय दारा, डॉ. अली अकबर मैमुन, नंद टहलियानी , विपुल कोठारी, सुनीता सुराना, बबीता पारेख, वंदना खेमका सुधा अग्रवाल, संजीव चोरडीया, लीना टाटीया ने सभी नागरीको से इस शिबिर का लाभ उठाने की अपील की। उक्त जानकारी अतुल कोटेचा ने एक पत्र विज्ञप्ति में दी.