डॉ. विंकी रुघवानी भुवनेश्वर में जी 20 के लिए आमंत्रित
https://www.zeromilepress.com/2023/04/20.html
नागपुर। बालरोग विशेषज्ञ और थैलेसेमिया एंड सिकलसेल सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. विंकी रुघवानी को 22 व 23 को कलिंग इंस्टीट्यूट ऑफ इंडस्ट्रियल टेक्नोलॉजी (kiit), भुवनेश्वर, ओडिसा, भारत मे होनेवाले आगामी सिविल 20 (जी 20) जेंडर इक्वलिटी एवं डिसेबिलिटी वर्किंग ग्रुप समिट में आमंत्रित किया गया हैं.
इस समिट में दुनिया भर के नागरिक, समाज संगठन, विशेषज्ञ, सरकारी अधिकारी, शिक्षाविद जी 20 और सिविल 20 हितधारक आकर्षक पूर्ण चर्चाओं में भाग लेंगे, जमीनी स्तर के हस्तक्षेपों के सफल उदाहरण पेश किये जाएंगे.
जेंडर इक्वलिटी एवं डिसेबिलिटी के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता वाली नीतिगत सिफारिशो को सामुहिक रूप से पहचाना जायेगा. और सिविल 20 पालिसी पैक में शामिल करने के लिए प्रस्तुत किया जाएगा.
आर्थिक सशक्तिकरण और सतत आजीविका, शिक्षा और कौशल विकास, पर्यावरण और आपदा, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य, सुरक्षा, समाज और संस्कृति, विकलांगता पर पूर्ण सत्र में चर्चा की जाएगी.
डॉ. विंकी रुघवानी थैलेसेमिया और सिकलसेल रोग जैसी तेजी से बढ़ती दर्दनाक बीमारी से ग्रस्त लोगों की शिक्षित करने के लिए अपने पूरा प्रयास कर रहे हैं. और पिछले 20 वर्षों से इस क्षेत्र में रोगियों की सेवा कर रहे हैं.