विश्व कढ़ी चावल दिवस 10 अप्रैल को मनाया जाएगा
ISSS, MSSS , 10 अप्रैल सिंधी भाषा दिवस के उपलक्ष में पूरे विश्व में कढ़ी चावल दिवस मनाएगा
नागपुर। ISSS और MSSS संघठन को भारी प्रतिसाद मिल रहा है। मात्र 1 माह में पूरे विश्व से 600 से ज्यादा पदाधिकारी और 250 से ज्यादा टीमें बन चुकी है। पूरे विश्व से करीबन 7 हजार आजीवन सदस्य बन चुके है।
इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि 10 अप्रैल सिंधी भाषा दिवस में पूरे विश्व की टीम ने एक्टिविटी हेतु आग्रह किया और हमारी टीमें पूरे देश विदेश में बन चुकी है, मात्र 1 माह में हमारा संघठन पूरे देश विदेश में लोकप्रिय हो चुका है। मुझे प्रतिदिन 25 से ज्यादा ऐसे प्रतिष्ठित लोगों के मोबाइल संघठन में जुड़ने को आ रहे है, सभी में बेहद उत्साह है, छह माह में हमारा संघठन विश्व का सबसे बडा़ और प्रख्यात संगठन बनने जा रहा है।
हमारा उद्देश्य सिंधी समाज की सेवा करना है पैसे कमाकर FD कर धंधा नहीं करना है, इसीलिए हमने लाइफ मेंबरशिप मात्र 1 रुपए रखी है ,एक साल में 1 लाख से ज्यादा सदसय पूरे विश्व से इस संघठन में जुड़ जायेंगे। 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस पूरे देश विदेश में सिंधी समाज मानता है यह गौरवशाली दिन सिंधी समाज के लिए महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर इसे मनाने के लिए महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी ने उल्लासनगर में मीटिंग और शाम को एक भव्य प्रोग्राम रखा है।
इंटरनेशनल अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि अकादमी का सदसय होने से में वहां जाऊंगा। सभी के विशेष आग्रह से हमारी राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय टीमों सदस्यों के लिए हम 10 अप्रैल को सिंधी भाषा दिवस सभी टीमें, सदस्य अपने घर में कढ़ी चावल बना कर यह शुभ दिन मनाएंगे।
आप सभी से मेरा विनम्र निवेदन है आप सभी 10 अप्रैल को घर में कढ़ी चावल बनाए पड़ोसियों को बांटे और उसके 3 मिनट तक का वीडियो और 5 फोटो अपने ग्रुप में और महाराष्ट्र महिला अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी व्हाट्स एप नंबर +91 91300 04147, महासचिव श्रीमती सुनीता जेसवानी +91 94228 30584 या दुबई में महिला अध्यक्ष श्रीमती जया मोनी मेहतानी दुबई +971 55 960 7787 को भेज सकते या मेरे व्हाट्स ऐप नंबर 9373832601 पर भेज सकते है।
सभी को ISSS की तरफ से सर्टिफिकेट दिया जायेगा। 10 बेस्ट फोटो वीडियो को मेरी तरफ से 500 रुपए प्रति को नगद इनाम और सर्टिफिकेट भेजा जाएगा, आप यह फोटो वीडियो 11 अप्रैल शाम तक भेज सकते है, इसमें ISSS और MSSS के सभी पदाधिकारी सदस्य, लाइफ मेंबर सहित पूरे देश विदेश के सिंधी समाज भी जुड़ सकते है।
ISSS के महासचिव जगदीश मिहानी ने बताया कि स्वाद टी के सौजन्य से अगले महीने से ISSS द्वारा हफ्ते में 2 दिन फेस बुक लाइव शो शुरू किया जाएगा, सभी पदाधिकारियों को उसमे आमंत्रित किया जाएगा, टीमों की एक्टिविटी को भी उसमे हाईलाइट किया जाएगा।