संतरानगरी में हो रहे विश्वस्तरीय बदलाव से शहर का बढ़ा महत्त्व
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_8.html
नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। वर्ष 2001 के बाद नागपुर की सड़क, रेल और हवाई जहाज के स्थानक की व्यवस्थाएं पूरी तरह बदल गई है. परिवर्तन संसार का नियम है.
संसद से सड़क तक बदलाव हो रहे है.शहर में जहाँ सेंट्रल एवेन्यू के बीच मार्ग पर राष्ट्रकवि सूर्यकांत निराला, जय स्तंभ चौक, सीताबर्डी परिसर में झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमाओं को हटाकर वर्तमान में सम्मान के साथ अन्यत्र स्थापित किया जा चुका है. फिर भी शहर के अनेक हिस्सों में आज भी सड़क के बीच महापुरुषों की प्रतिमाएं लगी हुई है. शहर के नागपुर रेलवे स्टेशन के पास शनिचरा के छोटे पुल के पास रामझूला रेलवे पुल भव्य स्वरूप ले चुका है. साथ साथ शहर के चहुँ और ओवर ब्रिज, मेट्रो रेलवे स्टेशन, तलघर पुलों का निर्माण हो रहा है.
वर्धा रोड, कड़बी चौक, कामठी रोड, भंडारा रोड, मानेवाड़ा, पारडी रोड, सदर, उमरेड रोड सहित अनेक स्थानों का पिछले 21 से 22 वर्ष में कायापलट हो चुका है. शहर के सांसद और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के अथक प्रयास से नागपुर आनेवाले समय में सिंगापूर जैसा मशहूर स्थान बनने जा रहा है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से निवेदन है कि नागपुर शहर और सम्पूर्ण देश में पैदल चल रहे नागरिकों के लिए विश्वस्तरीय दाएं चलने के नए नियम लागू करावें. वर्तमान में सिंगापूर की तर्ज़ पर पैदल चालक सड़कों के निर्माण की सख्त आवश्यकता है. शहर के जीरोमाइल फ्रीडम पार्क की तरह नए रास्तों की जरुरत है.
नागपुर और रामटेक महामार्ग पर अत्याधुनिक गतिमापक यंत्र की जरुरत है.शहर में बड़े बाज़ारों के पास बहुमंजिला पार्किंग की भी जरुरत है. शहर के पास दिल्ली की तर्ज़ पर अंतर्राष्ट्रीय बस स्थानक की भी आवश्यकता है.सड़क पर तेज गति से वाहन पर नियंत्रण के लिए स्वतंत्र पुलिस बल की भी जरुरत है.
चूँकि नागपुर में कार्गो हब भी बन चुका है. नागपुर शहर में पुणे की तर्ज़ पर इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के संस्थानों के लिए स्वतंत्र स्थान की सख्त जरुरत है. अम्बाझरी, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जैसे स्थान की सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय का प्रमुख कार्यालय नागपुर में होना चाहिए.
विश्व की प्रमुख 300 उड़ानें नागपुर के आकाश से रोजाना गुजरती है. इसके लिए नागपुर में हवाई जहाज, हेलीकाप्टर सुधार के लिए विशेष कारख़ाने भी बनाना होगा. नागपुर शहर की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सुरक्षा बल, सेना के सैनिकों की तैनाती भी वर्तमान समय पर होना अत्यावश्यक है.