मुसाफिर हूँ यारो.. न घर है ना ठिकाना
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_789.html
नागपुर। नगर की विख्यात सामाजिक व सांस्कृतिक संस्था ज्येष्ठ मित्र मंडल की ओर से जरीपटका स्थित मातेश्वरी भवन में हिट्स ऑफ आर डी बर्मन संगीतमय कार्यक्रम का यादगार आयोजन किया गया.
कार्यक्रम के सौजन्यकर्ता नारायण डेंम्बले, विक्रम आहुजा, नितिन जेसवानी, जीतु बेलानी, मुलचंद दयरामानी, पहलाज सच्चानी, जय खुशालानी, मनोज संतानी, प्रकाश वाधवानी का सत्कार शॉल, श्रीफल, पुष्पगुच्छ से सदस्यों ने किया. सत्कार कार्यक्रम का संचालन मंडल महिला प्रमुख संगीता दलवानी ने व रंगारंग कार्यक्रम का संचालन डॉ. मनोज सालपेकर ने व आभार मंडल सहसचिव रमेश सचदेव ने व्यक्त किया.
अमर कुलकर्णी, सारंग जोशी, मंजरी वैद्य ने एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति देते हुए 'मुसाफिर हूँ यारों, कुछ तो लोग कहेंगे, जय जय शिव शंकर, दुनिया मे लोगों को, एक मैं एक तू, आनेवाला पल जानेवाला हैं, एक चतुर नार, एक दिन बिक जाएगा, ये दोस्ती हम नहीँ तोड़ेंगे, दमा दम मस्त कलंदर' गाकर उपस्थितों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
वादक कलाकारों में की बोर्ड पर आनंद मास्टे, पवन मानवटकर, गिटार पर गौरव ताकसांडे, ऑक्टोपेड पर अक्षय हरले, तबले पर पंकज यादव ने सहयोग दिया. अशोक गांधी, लक्ष्मण पेशवानी, रमेश सचदेव, रमेश आसवानी, मनोहर आहुजा, सुखदेव भागचंदानी ने कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई. मुकेश फुलवानी, हीरालाल केवलरामानी, संतोष केसवानी, श्याम सहजवानी, रजनी शर्मा, मीना उत्तमचंदानी, वैजयंती सचदेव, भाग्यवँती शर्मा, निम्मी मेघराजानी की उपस्थिति रही.