सिंधु युवा फोर्स के सदस्य रक्तभूषण से सम्मानित
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_76.html
नागपुर। रक्तदान को बढ़ावा देने एवं जागरूकता लाने के उद्देश्य से समय समय पर सिंधु युवा फोर्स की ओर से जनजागरण, शिविरों का आयोजन किया जाता रहा हैं.
संस्था अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी के नेतृत्व सदस्यों की विशाल फौज हर समय विपरित हालातों में भी मरीजों को रक्त उपलब्ध कराने के लिए मुस्तैदी से तैनात रहती है. लाइफ लाइन ब्लड बैंक, राष्ट्रीय रक्त संक्रमण परिषद आरोग्य मंत्रालय, राज्य रक्त संक्रमण परिषद, इंडियन सोसाइटी आफ ब्लड संक्रमण द्वारा आयोजित राष्ट्रीय सम्मान एवं पुरस्कार कार्यक्रम में वीर रक्तदाताओं का सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में सामाजिक संस्था सिंधु युवा फोर्स के राजेश वासवानी द्वारा अब तक 102 बार रक्तदान, 13 बार एस डी पी , 5 बार प्लाज्मा, तुलसी सचदेव द्वारा 152 बार रक्तदान, रोहित चौधरी द्वारा 24 बार एस डी पी एवं सोनु चेलानी, दीपक वाधवानी, जीतू लालवानी, नंदलाल जयसिंघानी, नितिन ढोलवानी, अमर कटारिया द्वारा एस डी पी डोनेशन करने पर इन रक्तवीरों को रक्तभूषण के गौरव से लाइफ लाइन ब्लड की डॉ. प्रतिक्षा वरभे के हस्ते सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर डॉ. अनील कुमार, डॉ. हरीश वरभे, डॉ. वनश्री वरभे, डॉ. विराज वरभे एवं सिंधु युवा फोर्स के अध्यक्ष गुड्डू केवलरामानी, ओमप्रकाश बतरा, नंदलाल मनशानी, महेश केवलरामानी, प्रदीप बालानी, राकेश खुशालानी, एड कमल आहूजा, सुंदर मुलचंदानी, मुकेश चौधरी, सुनील बिखानी, पिंकी केवलरामानी, मोहन मुलचंदानी, कुमार खुशालानी, संजय हेमराजानी, प्रकाश हरीराम केवलरामानी, राजेश साधवानी, जगदीश केवलरामानी, प्रकाश आनंदानी, धवल विधानी, दिलिप मीरानी,
प्रकाश लालवानी, पियुष हासनानी, इंद्रकुमार खिलवानी, किशोर रुचवानी, टोनी मुलचंदानी, दीपक आडवानी, विनोद जयकल्यानी, दिनेश केवलरामानी, महेश लालवानी, नरेश आलवानी, सुनील मोटवानी, मनोज जानियानी, नितिन गोधानी, राजेश भट्ट उपस्थित थे।