प्रतियोगिता परीक्षा पर सेमिनार
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_716.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय के कैरियर काउंसलिंग सेल द्वारा अतुल्य शिक्षा फाउंडेशन के नारायण आई ए एस अकैडमी की ओर से एमपीएससी, यूपीएससी, बैंक, आरआरबी पर सेमिनार का आयोजन किया गया।
सेमिनार का उद्घाटन तथा स्वागत महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ श्रद्धा अनिलकुमार के द्वारा किया गया। सेमिनार में अकेडमी के डायरेक्टर श्री अतुल परशुरामकर ने छात्राओं को सभी परीक्षा संबंधित जानकारी दी तथा सिलेबस के बारे में अवगत किया और पढ़ाई किस तरह करनी चाहिए इस पर प्रकाश डाला।
एकेडमी की मैनेजर श्रीमती पल्लवी पांडे ने छात्राओं की जनरल नॉलेज की परीक्षा ली। 26 मार्च को होने वाले उनके एकेडमी से परीक्षा में सभी को रजिस्ट्रेशन कर परीक्षा देने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित किया।
छात्राओं का कौशल विकास तथा तथा पर्सनालिटी डेवलपमेंट का विकास हो इसके लिए कॉलेज इंचार्ज माननीय वेद प्रकाश आर्य द्वारा दिए गए प्रोत्साहन से यह सेमिनार संपन्न हुआ। सेमिनार का प्रस्तावित डॉ इंदु ममतानी और आभार प्रदर्शन डॉ वर्षा आगरकर ने किया। सेमिनार में भारी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी।