Loading...

सुरीला सफर 'ऐ मेरे हमसफ़र'


नागपुर। वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड द्वारा संगीतमय सुरीला सफर 'ऐ मेरे हमसफ़र' एपीएस स्टूडियो में आयोजित किया गया। जिसमें शहर के सुपरिचित गायक कलाकारों ने अपने बेहतरीन गीतों को प्रस्तुत कर समा बांध दिया। इस अवसर पर इंजीनियर अमित पेंढेंकर और प्रकाश सरकार जी का सत्कार वैशु'ज म्युज़िकल वर्ल्ड की निदेशिका वैशाली मदारे ने किया। 

तत्पश्चात, संगीत का सुरीला सफर 'ऐ मेरे हमसफ़र' की शुरुआत हुई। जिसमें, कुंदा खापेकर ने 'रहे ना रहे हम', 'आजा आई बहार', काकोली मलिक ने 'हमें तुमसे प्यार कितना', 'आए हो मेरी जिंदगी में', श्याम डाहाके ने 'घुंघरू की तरह', 'मेरा दिल भी कितना', विरेश सोलंके ने 'दिल बेकरार सा है', 'जानेमन जानेमन', 

प्रकाश सरकार ‌ने 'दिल हूम हूम करे', 'जब दीप जले आना', मिठु चक्रवर्ती ने 'चलो सजना जहां तक', 'सजना है मुझे सजना के लिए', मंजिरी पौनीकर ने 'माई नि माई', 'तौबा तुम्हारे ये इशारे', सुनील कठाले ने 'कुछ ना कहो', 'किसी नजर को तेरा', सुनील कोल्हे ने 'तुम साथ हो जब अपने', 'तुम सा हसी देखा नही', 

अमित पेंढेंकर ने 'जीवन से भरी', 'बड़ी सुनी सुनी है', वैशाली मदारे ने 'जा रे जा ओ हरजाई', 'परदेसिया', राज चौधरी ने 'भंवरे की गुंजन', 'एक रास्ता है जिंदगी' एवं कार्यक्रम का शिर्षक गीत वैशु और राज ने मिलकर 'ऐ मेरे हमसफ़र', 'ये रात भीगी भीगी' गा कर समा बांध दिया। 

कार्यक्रम की लाइव स्ट्रीमिंग विनोद अग्रवाल ने की तथा, ध्वनि प्रक्षेपण दिलीप भाई ने संभाला। संकल्पना एवं सहयोग, राज चौधरी ने किया। कार्यक्रम की निदेशका वैशाली मदारे ने सभी दर्शकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
कला 1497276991626293155
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list