Loading...

जरीपटका में वरुणदेवता की सिंधी समाज द्वारा पूजा अर्चना और महाप्रसाद


नागपुर। आज महाराष्ट्र सिंधी समाज संघठन ने जरीपटका में कमाल चौक के पास महेंद्र खेमचंदानी के कार्यालय के प्रांगण में नवरात्रि, उगादी, गुड़ी पाडवा और चेटीचंड के उपलक्ष में पूजा अर्चना, वरुणदेवता के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन कर आरती की। 

कार्यक्रम के संयोजक डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी और महासचिव सुनीता जेसवानी ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता महाराष्ट्र मेडिकल काउंसिल के उपाध्यक्ष डॉ विन्की रुघवानी ने की। अतिथि बतौर ज्येष्ठ मित्र मंडल के अध्यक्ष अर्जुन भाई आहूजा, समाजसेवी श्रीचंद दासवानी थे और युवा टीम अध्यक्ष नितिन जेसवानी सम्मिलित हुए, महाराष्ट्र एम एस एस एस के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने अतिथियों का सत्कार किया। डॉ  विंकी रुघवानी ने आयोजन की सराहना की और सभी को झूलेलाल जयंती की बधाई दी। अध्यक्ष प्रताप मोटवानी ने बताया कि एम एस एस एस के चीफ फाउंडर  विक्की कुकरेजा, डी सी एम देवेंद्र फडणवीस के साथ मीटिंग में व्यस्त होने से उपस्थित नहीं हो पाए मोबाइल से सभी को शुभकामनाएं दी। 

महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, महासचिव श्रीमती सुनीता जेसवानी और उनकी टीम के पदाधिकारी बहिनों में सर्व श्रीमती आशा लालवानी, उपाध्यक्ष, मंजू कुंगवानी उपाध्यक्ष रश्मि मोहनानी, उपाध्यक्ष अनीता नागवानी,सपना बत्रा, काजल गंगवानी, वंदना वासवानी, नीता जेसवानी, निशा केवलरमानी, भुवि जशनानी, राजकुमारी जशनानी, महेंद्र खेमचंदानी, कृष्णा खेमचंदानी, कुशांक खेमचंदानी, शोभा खेमचंदानी, करिश्मा खेमचंदानी, सपना जेसवानी, सिमरन खुबनानी और, नागपुर मैन टीम के अध्यक्ष मनोहर लाल आहूजा, महासचिव, लखीथावानी, ओमप्रकाश चावला, खानचंदानी और पूरी टीम ने बेहद सफल कार्यक्रम आयोजित किया। 

डॉ विन्की रुघवानी ने महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी में एम एस एस एस अध्यक्ष प्रताप मोटवानी और महिला उपाध्यक्ष मंजूश्री कुंगवानी की नियुक्ति होने पर बुके शाल श्रीफल से सत्कार किया। 

अंत में हजारों श्रद्धालुओं ने चना ताहिरी प्रसाद का लाभ लिया, कार्यक्रम में एम एस एस एस दोनों टीम के पदाधिकारी सदसय सम्मिलित हुए, संचालन डॉ भाग्यश्री खेमचंदानी, आभार श्रीमती सुनीता जेसवानी मनोहरलाल आहूजा लखी थावानी ने किया।
समाचार 2143944426402843403
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list