ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन का उपक्रम
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_6.html
नागपुर। ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन और रचना मेघ स्पर्श अपार्टमेंट द्वारा वृक्षारोपण कर होली मनाई गई. होली के अवसर पर लोगो द्वारा पेड़ की लकड़ियां जला कर होली मनाई जाती है, यह प्रदूषण और प्रकृति के लिए हानिकारक है,
यह संदेश लोगो तक पहुँचे और होली पेड लगा कर मनाई जाए तदहेतु संस्था ने इस अवसर पर परिसर को स्वच्छ कर दीवारों पर रंगरोगन किया गया. और प्राकृतिक गुलाल लगा कर पर्यावरण पूरक पूरक होली मनाई गई. ए जी एन्विरो इंफ़्रा के समीर टोनपे और विक्रम गेडाम द्वारा स्वच्छ्ता के लिए सहकार्य मिला।
इस कार्य क्रम में ग्रीन एंड क्लीन फाउंडेशन के फाउंडर संदीप मानकर द्वारा जनजागृति की गई साथ ही रचना मेग स्पर्श के अध्यक्ष किशोर हेडाऊ, श्रुति चेन्डके विद्यासागर राव द्वारा मार्गदर्शन किया गया. इस कार्यक्रम में दीनेश करमचंदानी निलेश राउत, अभिषेक धारणेधर, किरण रक्षे, सुजाता रक्षे, महेंद्र राठी, संदीप सिंग, संजय थोरी, सुजीत रामटेके, प्रशांत शक्य, शिवकुमार शाहु, विलास गायकवाड़, संकेत तायवाडे, स्वप्निल यरपुरे, प्रणिता लोखंडे, चंद्रकांत सर्वे, कलपना डोंगरे, मोहन महाजन, राहुल छाबरा, राहुल ठाकुर, चंद्रकांत सर्वे, अबीर आदित्य इंग्ले, रंजीता रामटेके, अमन कानोजे, राजेश सवादिया, अनुराग बिसेन, मोनिका मोटवानी, पंकज त्रिवेदी, मनोज करवतकर, रवि शक्य, सरिता राजुरकर, राहुल गवई,
भरत शाहू, गोपाल पेटकर, सुरेश गंधेवर, विक्रम रेड्डी, अमन कनोजिया, सचिन उइके, रोहित ठाकुर, श्रेष्ठ चौरसिया, पंकज त्रिवेदी, राहुल गवई, अनुराग नेवारे, राबज्योत सिंह बसीन, जयेश बेडेकर, मंगेश मेश्राम, करुण जैतवार, गोविंद वैराले, किरण इंगोले, शिवम कानोजे, सचिन उइके, भरत, मनोज करवतकर, विक्रम रेड्डी, निलेश चौधरी, ज्योत्सना, कुरेकर, उमेश हेडाऊ आदि उपस्थित थे।