विश्वस्तरीय हो रही नागपुर की श्रीरामजन्मोत्सव शोभायात्रा : रामकृष्ण पोद्यार
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_555.html
नागपुर। (आनन्दमनोहर जोशी) श्रीरामजन्म महोत्सव शोभायात्रा समिति के तत्वावधान में 57 वे वर्ष पर भव्य शोभायात्रा के आयोजन से पूर्व सुबह गुरुवार को श्रीराम भगवान् के श्रीविग्रह का अभ्यंग स्नान, अभिषेक, पूजा, अर्चना की गई। इस दौरान सुबह शहनाई वादन किया गया. सुबह भजन गायक गोपाल अग्रवाल और सहयोगियों द्वारा भजनों का आयोजन किया गया.
भव्य शोभायात्रा के दौरान मंदिर में रथ का प्रथम पूजन पंजाब के महामहिम राज्यपाल बनवारीलाल पुरोहित, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, प्रवीण दटके आदि की उपस्थिति में हुआ.
श्री रामजन्मोत्सव के दर्शनार्थ भक्तों की कतारें लगी. गुरुवार को पार्किंग की व्यवस्था रामझूला के पुलिया पर रखी गई. भक्तों के दर्शनार्थ मंदिर को केले के वृक्ष से सजाया गया. मंदिर परिसर के गर्भगृह के समक्ष भक्तों का तांता सुबह, दुपहर, शाम और रात्रि तक रहने से सुरक्षा व्यवस्था भी की गई. सैकड़ों कार्यकर्ता, रामसेवकों ने व्यवस्था संभाली.
पूरा मध्य नागपुर केसरिया ध्वज से शोभायमान रहा. जगह - जगह शर्बत, छाछ, ठंडा पानी, नमकीन, फलों का प्रसाद बांटा गया. शाम को प्रमुख आयोजन के दौरान गजानन रथ पर श्रीगणेशजी की प्रतिमा का पूजन किया गया. साथ ही प्रभु श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण, हनुमानजी के श्रीविग्रह का पूजन अतिथियों द्वारा किया गया. शोभायात्रा का जगह जगह अभूतपूर्व स्वागत किया गया.
श्री पोद्दारेश्वर राम मंदिर के शताब्दी वर्ष और 57 वें वर्ष पर मंदिर के प्रबंधक ट्रस्टी रामकृष्ण पोद्यार ने कहा कि शोभायात्रा अब विश्वस्तरीय हो रही है. उन्होंने कहा कि शोभायात्रा शहर के साथ देश, विदेश के लोग भी देखने आ रहे है. शोभायात्रा में शामिल झांकियों की विशेष सजावट की गई थी.
नागपुर सिटी के दोसर वैश्य भवन चौक, हंसापुरी, नाल साहेब चौक, गांजाखेत, तीन नल चौक, इतवारी शहीद चौक, सराफा बाजार, टांगा स्टैंड, नई इतवारी, महल, बड़कस चौक परिसर में शोभायात्रा देखनेवाले भक्तों का तांता लगा रहा. देर रात्रि तक शोभायात्रा के दर्शकों में गत तीन साल बाद बड़ा उत्साह देखा गया. गुरुवार को मेट्रो द्वारा पश्चिम नागपुर से भी बड़ी संख्या में भक्त शनिचरा स्थित पोद्दारेश्वर राम मंदिर पहुंचे.