मध्य भारत का सबसे बड़ा फोटोग्राफी विडीयोग्राफी इंडस्ट्री का ट्रेड फेयर संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_55.html
नागपुर। तीन दिवसीय ऑल इंडिया विडीयो फोटो ट्रेड फेयर 2023 का सीवोक सर्विसेस, पुणे द्वारा मे अल्ताफ एच. क्ली, अजंता ग्रुप, मैक्स मिडिया, ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब, जनसेवा फोटोग्राफर असो, फोटोग्राफर्स एंड डिझायनर्स असो. इनके सहयोग से दिनांक 3, 4, और 5 मार्च को अमृत भवन सिताबर्डी, नागपुर मे मध्य भारत स्तर का सबसे बड़ा फोटोग्राफी विडीयोग्राफी इंडस्ट्री का ट्रेड फेयर आयोजन सफलता पूर्वक संपन्न हुआ.
बहुप्रतिक्षित इस फोटो ट्रेड फेयर में फोटोग्राफी इंडस्ट्री को व्यापार करने के लिये बहुत अच्छा प्लेटफार्म उपलब्ध हुआ, ट्रेड फेयर मे संपुर्ण भारत के विभिन्न प्रांत, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, आंध्रप्रदेश, गुजरात के विभिन्न फोटोग्राफी असोसिएशन के पदाधिकारीयों सहित प्रोफेशनल फोटोग्राफर्स विडीयोग्राफर्स ने 100 अलग अलग प्रकार के फोटोग्राफी इंडस्ट्री के स्टॉल्स मे भेट देते हुए जानकारी प्राप्त की.
इस फेयर में 200 से उपर टॉप ब्रांडस, कॅमेरा जैसे सोनी, निकॉन, कॅनन, फुजी फिल्मस्, प्रिंटर्स, जैसे कोनिका मिनोल्टा, कॅमकॉडर्स, फोटो विडीयो इंडस्ट्री में लगने वाले सॉफटवेयर्स हार्डवेयर्स, इंस्टंट फोटो प्रिन्टर, विडीयो मिक्सर क्रेन, ड्रोन,360 वीडीओ बूथ, फोटो फन प्रॉडक्टर, मटेरियल, कॅमेरा स्टॅन्ड, अॅल्बम डिझायनिंग एवं प्रिंटिंग जैसे कंपनीयों ने भाग लिया.
इस फेयर में प्रतिदिन फ्री फोटोग्राफी विडीयोग्राफी पर सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे प्रमुख रुप से निकोन सिनेमैटिक पर श्री दुर्गेश शाहू, वेडिंग वीडीओ टिप्स पर रामकृष्णम सुर्वे, पराग शिंदे, सोनी सिनेमॅटोग्राफीपर श्री सुनील गवाई और श्री सुधाकर सिंघ, वेडिंग फोटोग्राफपर सूर्या सिंघ, एडोब AI फोटोशॉप पर श्री के गणेश, नागपुर मार्गदर्शन किया. प्रतिदिन फैशन मॉडल फोटो शूट कॅमेरा हँडलिंग लाईव डेमो जैसे अनेको आयोजन इस फोटो फेयर में शामिल किये गये.
समापन समारोह मे सीवोक सर्विसेस, पुणे के श्री अरविंद जैन ने सहयोगकर्ता ऑरेंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष प्रदीप निकम, जनसेवा फोटोग्राफर असो. के अध्यक्ष केतन नंदनवार, फोटोग्राफर और डिजाइनर्स असो. अध्यक्ष om शाहू को पुष्पगुच्छ और मोमेंटो देकर सत्कार किया. इस फोटो ट्रेड फेयर को प्रसिद्ध फैशन फोटोग्राफर विवेक रानाडे,डीसीपी अर्चित चांडक के करकमलों द्वारा उद्घाटित
श्री अनवर भाई वली, श्री धनजीभाई पटेल, श्री संजय रघटाटे, सोनी इंडिया के नागपुर ब्रांच मैनेजर भावेश पाठक, निकोन के नीरज बागरे सर लोगो ने स्वच्छ से भेट दी.इस ट्रेड फेयर के आयोजक श्री समित जैन पुणे एवं अल्ताफ वली. हरेश पटेल, अरिंज सिटी फोटोग्राफर्स क्लब के अध्यक्ष श्री प्रदिप निकम, जनसेवा फोटोग्राफर असो. के श्री केतन नंदनवार, फोटोग्राफर्स एंड डिझायनर्स असो, के श्री ओम शाहू का विशेष सहयोग रहा है.
इस फोटो ट्रेड फेयर के आयोजक श्री सुमित अरविंद जैन ने फेयर सफल बनाने के लिये सभी का आभार व्यक्त किया.
ओसीपीसी के पूर्व अध्यक्ष नाना नाईक, दिनेश चौव्हाण, आनंद बेटगीरी, सुनिल इंदाणे, अरुण कुलकर्णी, कमलेश वसानी, रमाकांत झाडे, सुरेश पारळकर, चेतन जोशी, दिनेश मेहेर, राजन गुप्ता, सचिव महेश काळबांडे, कोषाध्यक्ष शब्बीर हुसैन सदस्य योगेश वाघेला,संजय डोलीकर, मुकेश सागलानी, अभय गाडगे, अमित भांडारकर,
अनिल कोतपल्लीवार, मंगेश तोडकर, दिपक चिमंत्रवार, शैलेश डोमडे, जयेश वसानी, नरेश नेरकर, नितेश बाहे, पंकज गुप्ता, प्रदीप चौव्हाण, गिरजाशंकर गुप्ता, धनंजय खेडकर, प्रशांत जैन, प्रशांत निंबुलकर, संजय बोकाडे, श्रीराम मुदगलकर, सुरेश देशमुख, विनोद भागवत,
योगेश नागोरे, मोहन तिवारी, विलास हेमके, जनसेवा के प्रकाश दातार,केतन नंदनवार, शनिदेव थूल, विशाल ढोले, विकास कुठे, मुकेश मौंडेकर, प्रवीण बनकार, महेंद्र बारापात्रे, धरम शाहू, सुरज गिरदकर, डिझायनर्स असो, के आनंद ओम शाहू, आनंद निर्मावणे, सूरज ढोमने, बुरहानुद्दीन हुसेन, आनंद रामटेक, दिनेश मोहलें, रिचर्ड मसोह, प्रदीप नारखेडे, धीरज लाजेवार, एजाज खान ने अथक प्रयास किया.