Loading...

'इतना है तुमसे प्यार' एक सुमधुर शाम



नागपुर। वैशु'ज़ म्युज़िकल वर्ल्ड द्वारा अर्पण सभागृह में आयोजित 'इतना है तुमसे प्यार', लाईव आॅर्केस्ट्रा के साथ बेहद शानदार कार्यक्रम रहा। जिसकी संगीतमय शुरूआत गुरुवंदना के साथ संगीतकार राज चौधरी ने की। जिसमें कई गीतों को दर्शकों के वंसमोर के साथ सुपरिचित गायक कलाकारों ने प्रस्तुत कर दिल जीत लिया। इस अवसर पर गायक रमेश अयर जी का स्वागत वैशु'ज़ म्युजिकल वर्ल्ड की निदेशिका वैशाली मदारे और समाजसेवी मंदाताई वैरागडे द्वारा किया गया। 

कार्यक्रम की प्रस्तावना वैशाली मदारे ने रखी। तत्पश्चात, 'इतना है तुमसे प्यार' के सुमधुर नग़्मों को डॉ. नंदिनी खाडे ने 'लग जा गले', 'दीवाना हुआ बादल', प्रकाश सरकार ने 'कुछ ना कहो', 'दिल हूम हूम करे', कैलाश गवई ने 'जो तुमको हो पसंद', चेहरा है या चांद खिला', विनोद दुबे ने 'इन हवाओं में', 'प्रिये प्राणेश्वरी, अमित पेढेकर ने 'ये ज़मीं गा रही है', 'तुमने मुझे देखा', मिठु चक्रवर्ती ने 'परदेसियों से ना अखियां मिलाना', 'यह दिल तुम बिन', अश्विनी पेढेकर ने 'बाहों में चले आओ', 'यह मेरा दिल', रमेश अयर ने 'देखा है तेरी आंखों में', 'चला जाता हूं', नूतन सिंह छाडी ने 'ओ सुन के तेरी पुकार', 'आंखों में काजल है', किमया नन्हई ने 'इस मोड़ से जाते हैं', तथा 

कार्यक्रम का शीर्षक गीत 'इतना है तुमसे प्यार',  'नाज़नीन बड़ा रंगीन हैं वादा तेरा' वैशाली मदारे और राज चौधरी ने गाकर समा बांध दिया।  कलाकारों को विभिन्न वाद्ययंत्रों पर कीबोर्ड- दीपक रामटेके, गिटार- लेखराज वंजारी, ऑक्टोपॅड- विकास बारापात्रे, तबला ढोलक- शैलेश देवघरे ने बेहतरीन साथ दिया। ध्वनि प्रक्षेपण कुणाल दुरुगकर ने संभाला। संकल्पना राज चौधरी एवं सहयोग प्रशांत शंभरकर ने किया। कार्यक्रम का शानदार संचालन नंदकिशोर मूले ने किया।

कार्यक्रम में प्रमुखता के साथ डाॅ. अशोक कुमार भट्टाचार्य, मनिषा ढोमने, मोनिका रेमंडल, लक्ष्मी घनश्याम नन्हई, रवी सहारे, सरीता गडकरी, अंजली कुलकर्णी, नर्मदा देवी, साधना पापडकर, पुष्पा कोट्टेवार, निलिमा खैरकर, पुलस्त्य तरारे, अनिपिंडी शर्मा, प्रियंवदा खोबरागड़े, संजय वाघमारे, ज्ञानेश्वर मोडक आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम की निदेशका वैशाली मदारे ने सभी दर्शकों और शुभचिंतकों का आभार व्यक्त किया।
कला 1875645903687517584
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list