विप्र प्रीमियर लीग और विप्र महिला लीग का टॉफी अनावरण
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_54.html
नागपुर। विप्र फाउंडेशन नागपुर इकाई और परशुराम सर्व भारतीय ब्राह्मण संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कच्छी विसा क्रिकेट मैदान पर 24 ,25 और 26 मार्च को स्व. प्रभावती ओझा स्मृति विप्र बिग बॅश क्रिकेट टूर्नामेंट का तीन दिवसीय आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान विप्र बिग बैश पुरुष टीम ट्रॉफी एवं महिला टीम ट्रॉफी का अनावरण लकड़गंज स्थित हरिहर मंदिर गार्डन लॉन में किया गया।
इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकिशन ओझा एवं विदर्भ जोन 9 के अध्यक्ष डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा और सीए राजू शर्मा प्रमुखता से उपस्थित थे। विप्र बिग बैश क्रिकेट टूर्नामेंट में विप्र समाज से पुरुषों की बारह (12) टीम और महिलाओं की चार (4) टीमों का समावेश है।
कार्यक्रम की शुरुआत में सभी टीमों का परिचय देते हुए हाथों में बैंड बांधकर उत्साहवर्धन किया गया। आयोजन की प्रस्तावना एवं जानकारी विफा अध्यक्ष गिरीश पुरोहित ने दी।
उल्लेखनीय है कि विप्र फाउंडेशन के इतिहास में पहली बार महिलाओं के लिए क्रिकेट मैच स्पर्धा का आयोजन नागपुर की टीम द्वारा किया जा रहा है। जिसके प्रति समाज की सभी महिलाओं में जबरदस्त उत्साह दिखाई दिया। इस दौरान अतिथियों द्वारा बिग बॉस की पुरुष ट्रॉफी एवं महिला ट्रॉफी का अनावरण भी किया गया।
सभी टीमों का उत्साहवर्धन करने के लिए विप्र समाज के सभी वरिष्ठ समाजसेवी एवं गणमान्य विप्र जन परिवार सहित उपस्थित थे।