Loading...

तीन दिवसीय विप्र प्रीमियर लीग का शानदार शुभारंभ


 
नागपुर। विप्र फाउंडेशन नागपुर इकाई और परशुराम सर्व भाषीय ब्राह्मण संघ के संयुक्त तत्वावधान में स्थानीय कच्छी विसा मैदान में स्वर्गीय प्रभावती ओझा स्मृति बिग बॅश क्रिकेट टूर्नामेंट का शानदार शुभारंभ हुआ। 4 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में विप्र प्रीमियर लीग के साथ-साथ वुमन प्रीमियर लीग का आयोजन भी किया गया है।
  
विप्र बिग बॅश के शुभारंभ अवसर पर सांसद कृपाल तुमाने, विप्र फाउंडेशन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रामकिशन ओझा, विदर्भ जोन 9  के अध्यक्ष डॉ महेंद्र कुमार शर्मा, पूर्व विधायक गिरीश व्यास, उमाकांत अग्निहोत्री, श्रीमती  आभा ओझा, डॉ. लता रविकांत शर्मा प्रमुखता से उपस्थित थे। 

कार्यक्रम के शुरुआत में विप्र प्रीमियर लीग में हिस्सा ले रही सभी 12 टीमों के कप्तानों को घोड़े पर सवार करके मैदान में लाया गया और विप्र बिग बॅश की दोनों ट्रॉफी सुसज्जित रथ पर सजा कर मैदान में घुमाई गई। 

महिलाओं के लिए पहली बार आयोजित किए जा रहे वूमेंस प्रीमियर लीग की सभी चार महिला टीमों का भी जोरदार स्वागत किया गया। सभी प्रमुख अतिथियों ने क्रिकेट खेल कर कार्यक्रम की शुरुआत की और ऐसे सामाजिक आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। 

सांसद कृपाल तुमाने ने कहा कि ऐसे आयोजन से सामाजिक एकता को बल मिलता है और इस तरह के आयोजन हर समाज में किए जाने चाहिए।
आयोजन की प्रस्तावना एवं  जानकारी विप्र फाउंडेशन के नागपुर अध्यक्ष गिरीश पुरोहित ने दी।

उन्होंने बताया कि क्रिकेट के इतिहास में पहली बार विप्र फाउंडेशन द्वारा महिलाओं के लिए नागपुर में इस तरह के वुमन्स  प्रीमियर लीग का  आयोजन किया जा रहा है जिसमें विप्र समाज की माताएं और बहनें बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही हैं। 

गुर्जर गौड़ ब्राह्मण एवं श्री राजस्थानी गौड़ ब्राह्मण समिति की महिला टीमों ने मैच खेल कर कार्यक्रम की शुरुआत की जिसमें श्री राजस्थानी गौड़ ब्राह्मण समिति की महिला टीम विजेता रही। अगले दो दिनों में पुरुषों की 12 टीमों के डे नाइट मैच कच्छी विसा क्रिकेट मैदान में खेले जाएंगे और रविवार को फाइनल मैच खेल कर पुरस्कार वितरण किए जाने की जानकारी विप्र फाउंडेशन की उपाध्यक्ष रितु आनंद शर्मा ने दी।
समाचार 2749868913467788734
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list