विश्व महिला दिवस पर अनीशा शेख ने महिलाओं को किया मार्गदर्शन
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_39.html
नागपुर। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर भव्य साइकिल रैली तथा विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन नंदनवन मे ऑरेंज सिटी राइडर एसोसिएशन की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष राजाराम डोनारकर की तरफ से किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में महाराष्ट्र महिला कांग्रेस की सचिव अनीशा शेख ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिलाओ ने उन्नति और कामयाबी के लिए किस तरह से स्वयं रोजगार उत्पन्न करके स्वावलंबी बनकर दूसरो का भी रोजगार का जरिया बन सकते हैं।
महिलाओं ने समाज में सामने आकर हर क्षेत्र में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए इत्यादि महत्वपूर्ण बातों से मार्गदर्शन करने के लिए उपस्थित थीं। नागपुर की कुछ महिलाओं ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय साइकल रैली में सिल्वर और गोल्ड जीत कर आए उन प्रतिभावान महिलाओं को श्रीफल, शॉल और गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रुतिका प्रीतम धमदे, आशा राजाराम डोनारकर, शैलेजा धनराज राउत, प्रीतम धमदे, अरुण डोणारकर, मोरेश्वर डोनारकर, पल्लवी रेहपाडे, अनुश्री काळे, प्रतीक घोड़े, सोनाली वनवे, पिंटू गिरे, सचिन लांजेवर, राहुल लांजेवर, रितेश भोयर, वूमंस कॉलेज के अध्यापक एवं विद्यार्थी प्रमुख भूमिका रही, आयोजकों ने महीनों से कड़ी मेहनत करते हुए आयोजन को सफल बनाया।