Loading...

स्विमिंग पूल कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया


नागपुर/सावनेर। पुनर्निर्मित अरविंद स्विमिंग कॉम्प्लेक्स पुल का उद्घाटन श्री अविनाश प्रसाद उप-क्षेत्रीय प्रबंधक डब्ल्यूसीएल सावनेर, श्री रंजीतबाबू देशमुख, वीएसपीएमएएचई के अध्यक्ष, श्रीमती रूपताई देशमुख, अधिवक्ता चंद्रशेखर बरेठिया, अधिवक्ता अरविंद लोधी, डॉ. अमीशी अरोड़ा समूह निदेशक अरविंद इंडो पब्लिक स्कूल द्वारा  किया गया। 

श्रीमती निशा चौहान शिक्षा अधिकारी एडीपी, प्राचार्य सुनील कोंडे, प्राचार्य अनुराधा देशमुख, प्राचार्य श्रीमती रोहिणी मानिकतला, श्रीमती छाया मानकर, श्रीमती शुभांगी अर्दक, श्री.  आशुतोष पवार, श्री भूषण अलोन और प्राचार्य राजेंद्र मिश्रा भी उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। श्री सुधीर देशमुख, श्री शैलेश जैन, श्री संजय जाडे, और शहर की कई और प्रसिद्ध हस्तियों ने भी भाग लिया और स्विमिंग पूल में छात्रों के जुम्बा प्रदर्शन का आनंद लिया।

मुख्य अतिथि श्री रणजीतबाबू देशमुख ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की। विशिष्ट अतिथि श्री अविनाश प्रसाद उप क्षेत्र प्रबंधक वेकोलि सावनेर ने विशाल जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि शैक्षणिक पर अधिक ध्यान देना और शिक्षकों व अभिभावकों का सम्मान करना बहुत जरूरी व आवश्यक है। एडवोकेट चंद्रशेखर बरेठिया निदेशक वीएसपीएमएएचई ने कार्यक्रम का परिचय दिया जबकि प्राचार्य राजेंद्र मिश्रा ने सत्र की उपलब्धियों को प्रस्तुत किया और संस्थान के वार्षिक कैलेंडर के बारे में भी प्रकाश डाला। 

उन्होंने आगे कहा कि सबसे प्रतिष्ठित संस्थान के बैनर तले अपनी सेवाएं प्रदान करना हमारी खुशी है। संगीत विभागाध्यक्ष श्रीमती स्मिता अटलकर ने महाराष्ट्र राजभाषा गीत और उसके बाद  गणेश वंदना गाया।  कार्यक्रम का संचालन विद्यालय की पर्यवेक्षक श्रीमती वंदना यादव ने किया। 

श्रीमान अरविंद बबनकर जी, सुश्री मीना अजमेरा, श्रीमती मंजूषा साटकर श्रीमती वंदना बारापात्रे, श्रीमती रंजना ठाकुर, प्रणाली हिवरे, उज्जवला चित्तेवान, अश्विनी दिवटे, सोनिया पाटिल, श्री ज्ञानेश्वर शेवतकर, श्री उमेश कोहाले, श्री प्रणय ठाकरे, श्री शुभम ज़ोडपे और श्री प्रणय वंजारी ने कार्यक्रम की शानदार सफलता के लिए कड़ी मेहनत की। प्राचार्य राजेंद्र मिश्र ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
समाचार 7685632528256470964
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list