केंद्रीय मंत्री गड़करी ने मोटवानी का किया सत्कार
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_377.html
नागपुर। शहर में 30 से ज्यादा धार्मिक, सामाजिक, रेलवे, राजनैतिक, व्यापारिक और महाराष्ट्र के सिंधी समाज के अध्यक्ष और अभी हाल में राज्य सरकार द्वारा राज्य सिंधी साहित्य अकादमी में सदस्य और मीडिया कमेटी के अध्यक्ष प्रताप मोटवानी का शनिवार को एक समारोह में केंद्रीय मंत्री नागपुर के सांसद, विकासपुरुष नितिन गडकरी ने शॉल श्रीफल बुके देकर सत्कार किया।
गड़करीजी ने उन्हें महाराष्ट्र सिंधी समाज संघठन में अध्यक्ष पद और महाराष्ट्र सिंधी साहित्य अकादमी में सदसय और मीडिया अध्यक्ष बनने और सिंधी समाज में गत 30 वर्षों से जुड़कर उत्कृष्ट उपलब्धियों पर शुभकामनाएं देकर बधाई दी।
गड़करीजी ने बताया कि उनके अध्यक्ष बनने की उनको जानकारी थी, उन्हे समाज के लिए कार्य करने की शुभेच्छा देते हुए कहा कि वे भी सिंधी समाज और एमएसएसएस के लिए पूरा सहयोग करेंगे मोटवानी ने उनका दिल से आभार माना।
श्री गड़करीजी दादा विजय केवलरामानी के स्कूल में रजत और गोल्डन वर्ष पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में पधारे थे, कार्यक्रम में महाराष्ट्र सिंधी समाज संघठन के मुख्य फाउंडर विक्की भाई कुकरेजा भी उपस्थित थे।
कार्यक्रम के अध्यक्ष मेजबान और एमएसएसएस के चीफ सलाहकार दादा विजयकुमार केवलरमानी, एमएसएसएस के उपाध्यक्ष कैलाश विजय केवलरमानी, विदर्भ महिला अध्यक्ष रिचा केवलरमानी, स्कूल की प्राचार्य विदर्भ महिला की उपाध्यक्ष श्रीमती नीलम आहूजा, महाराष्ट्र महिला टीम की अध्यक्ष डा भाग्यश्री खेमचंदानी,महासचिव श्रीमती सुनीता जेसवानी महिला युथ टीम की अध्यक्ष डा रिचा सुगंध, नागपुर के युवा टीम अध्यक्ष, नितिन जेसवानी, डिजिटल सर्विस चीफ हितेश जेसवानी, नागपुर शहर अध्यक्ष मनोहरलाल आहूजा, नागपुर जिला के अध्यक्ष कमल मूलचंदानी, महिला टीम से विधि ग्वालानी, नीता जेसवानी, अंजली लखानी सहित पूरी टीम उपस्थित थी। दादा विजयकुमार केवलरामानी ने गड़करीजी का आभार माना।