Loading...

तुवर के बढ़ते दामों को देख सरकार ने आयात ड्यूटी खत्म की : मोटवानी


नागपुर। केंद्र सरकार ने देश में तुवर और तुवर दाल के बढ़ते दामों को देख 4 मार्च शनिवार को  नोटिफिकेशन निकाल विदेशों से आयात हो रहे तुवर पर 11 प्रतिशत आयात ड्यूटी थी उसे शून्य कर दिया है उपरोक्त जानकारी दि होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने दी। 

मोटवानी ने बताया इस वर्ष तुवर के कमजोर उत्पादन को देख और लंबी अवधि में मजबूती की संभावनाओं और जानकारी के अनुसार कर्नाटक में सरकारी एजेंसी बाजार भाव में तुवर खरीदने, और होली के बाद महाराष्ट्र और गुजरात में बाजार भाव में कुछ केंद्रों द्वारा तुवर खरीदी होने की रिपोर्ट है। 

मोटवानी ने बताया गत सप्ताह नागपुर में होलसेल बाजारों गावरानी तुवर 8550 से8600 तक व्यापार हुए तुवर दाल सार्टेक्स फटके 11500 से 11800 नान सारटेक्स 11100, 11400 फोड़ के भाव 10200 से 11000 तक रिकॉर्ड भाव पहुंच गए। चिल्लर में फटकों के भाव 125 से 130 रुपए किलो बिक गए, आगामी दिनों सरकार त्योहारों में तुवर दाल के बढ़ते दामों को देख चिंतित हो गई 

मोटवानी ने बताया इसीलिए केंद्र सरकार ने शनिवार 4 मार्च को नोटिफिकेशन निकाल आयातित तुवर पर 11 प्रतिशत ड्यूटी घटाकर शून्य कर दी , वर्तमान  में मुंबई पोर्ट पर सूडान तुवर 7950 से 8300 मोटरकट भाव रहे। अफ्रीकन हल्के तुवर 6100 से 6750 तक भाव रहे, अब सोमवार को मार्केट खुलने पर तुवर के दामों में क्या गिरावट होंगी उसका प्रभाव देखने को मिलेगा। 

आगामी दिनों होली त्योंहार की छुट्टी और मार्च एंड होने से ग्राहकी प्रभावित होंगी उससे भी भाव घट सकते है, पर कुल मिलाकर यह वर्ष तुवर और तुवर दाल में तेजी का रहेगा, क्यों की देशी फसल कमजोर है और अनेक राज्य सरकारें भी खुले बाजारों से तुवर खरीदने वाली है आगामी फसल में समय बहुत ज्यादा है, देश में पूर्ति संतुलित करने के लिए आयात पर निर्भरता बढ़ेंगी।
समाचार 882160446988106959
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list