शिव छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती बडे धूमधाम से मनाई
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_31.html
छत्रपती शिवाजी महाराज के 350 भक्तो को किया सम्मानित
शिवसेना जनसंपर्क कार्यालय टिळक पत्रकार भवन के पास धंतोली में हर वर्ष की तरह तिथी अनुसार शिव छत्रपती शिवाजी महाराज जयंती बडे धूमधाम से मनाई गई। शिव छत्रपती शिवाजी महाराज का अभिषेक, पुजा अर्चणा की गई।
इस अवसर पर भव्य शिबीर के आयोजन में निःशुल्क पांच हजार कार्ड जिनमे आयुष्यमान कार्ड, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वोटिंग कार्ड, निराधार योजना, ई श्रम कार्ड बनाकर आम नागरिको में बांटे गये।
कार्यक्रम के आयोजक नवीन बहुद्देशीय सामाजिक व शैक्षणिक संस्था अध्यक्ष प्रवीण बालमुकुंद शर्मा, सहसंयोजक कमल नामपल्लीवार, सचिन शर्मा, राहुल हेडाऊ, निलेश डुंबरे, राजेंद्र तिवारी, सुशील उईके, रजत चव्हान, अकीत बोहत, स्वप्निल ठोले, विजय थामस उपस्थित थे।
कार्यक्रम के उद्घाटक धंतोली पुलीस निरीक्षक श्रीमती प्रभावती एकुरते, शिवसेना की मनिषा पापडकर, निलेश तिघरे, सचिन डाखोरे, दिव्याग संघटना विदर्भ अध्यक्ष बाळु मांडवकर, अनिता शर्मा थे।