यवतमाल के सात वर्षीय 'हाशिम अली' ने रखा पहला रोज़ा
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_253.html
नागपुर/यवतमाल। इस्लाम धर्म में रमजान का मुबारक महीना शाबान के महीने के बाद आता है, जिसका मुसलमान बड़ी बेसब्री से इंतजार करते हैं। इस मुबारक महीने को बहुत ही पाक माना जाता है। इसलिए मुस्लिम लोग पूरे महीने रोजे रखते हैं, पांच वक्त की नमाज अदा करते हैं, ज़कात देते हैं और अल्लाह की खूब इबादत करते हैं। कहा जाता है कि इस मुबारक महीने में अल्लाह की इबादत करने का दोगुना सवाब मिलता है।
चमेडिया ले आउट, नागपुर रोड यवतमाल के रहवासी अजहर अली अहमद अली का सात वर्ष का लड़का 'हाशिम अली' ने 24 मार्च 2023 को रमज़ान मुबारक महीने में अपना पहला रोज़ा रखा। इस खुशी के मौके पर मतीन तमन्ना, अरशद अली, आसिफ अली, डॉ. अफ़वान कादरी, रेहान हमीद शेख, साद अली सहित अन्य ने उस को मुबारक बात दी।