Loading...

चितपावन ब्राह्मण संघ बनी विप्र प्रीमियर लीग की विजेता



महिलाओं में पावर गर्ल टीम ने मारी बाजी

नागपुर। विप्र फाउंडेशन नागपुर इकाई और परशुराम सर्व भारतीय ब्राह्मण संघ द्वारा स्थानीय कच्छी विसा मैदान में आयोजित  तीन दिवसीय स्वर्गीय प्रभावती ओझा स्मृति विप्र प्रीमियर लीग के अंतिम दिन अपना धुआंधार प्रदर्शन करते हुए चितपावन ब्राह्मण संघ क्रिकेट टीम ने विजेता पद का ताज अपने नाम कर लिया। इसी तरह महिलाओं में पावर गर्ल्स जीने अपने दमदार प्रदर्शन के दम पर महिलाओं का पदक अपने नाम किया।

विपरीत प्रीमियर लीग में भाग लेने वाली  12 टीमों में रॉयल दधीच, टीम कॉन्ट्रा, गुर्जर गौड़ रॉयल, चितपावन ब्राह्मण संघ, सेंचुरी वारियर्स, पारीक ब्रिगेड, पालीवाल जेन्ट्स, आरजीबीएस, नर्मदे ब्राह्मण संघ, द ग्रेनेडियर्स, वाडी वारियर्स,और महिलाओं की 4 टीम में पावर गर्ल्स,  सुपर वूमेन, धाकड़ छोरियां और सुपर क्वीन ने भाग लिया था। विप्र फाउंडेशन संगठन की ओर से प्रतिवर्ष आयोजित किए जाने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट का मुख्य उद्देश्य समाज के युवाओं को प्रोत्साहित करना और एक ही छत के नीचे लाना होता है ।इस आयोजन में सभी विप्र जन भी दर्शक दीर्घा में भारी संख्या में मौजूद रहकर खिलाड़ियों की हौसला अफजाई करते हैं।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक  कृष्णा खोपड़े, विधायक विकास कुंभारे, बाल्या, बोरकर गिरीश व्यास रामकिशन ओझा, डॉ. महेंद्र कुमार शर्मा ,आभा पांडे, सीए प्रियंका राजू शर्मा ,महेश तिवारी, रामनिवास पारीक, त्रिपाठी जी प्रमुखता से उपस्थित थे।

तीन दिवसीय आयोजन में सभी मैच 8 ओवर के थे लेकिन फाइनल मैच 10 ओवर का खेला गया जिसमें चितपावन ब्राह्मण संघ और द ग्रेनेडियर्स के बीच तगड़ा मुकाबला रहा दोनों ही टीमों ने अपना शानदार प्रदर्शन मैदान में किया शुरुआत में मैच का प्रदर्शन देखकर लग रहा था कि द ग्रेट इयर्स खिताब जीत लेगी लेकिन अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चितपावन ब्राह्मण संघ के बल्लेबाजों ने छक्का मारकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम कर ली इसी तरह महिलाओं के सेमीफाइनल में पावर गर्ल्स में पहले गेंद बाजी लेकर विरोधी टीम की महिलाओं के छक्के छुड़ा दिए और बाद में बल्लेबाजी करके महिलाओं की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया। 

विप्रो प्रीमियर लीग की विजेता रही चितपावन ब्राह्मण संघ की टीम को ₹51000 और चमचमाती ट्रॉफी अतिथियों द्वारा प्रदान की गई। इसी तरह रनर अप रही  द ग्रेनेडियर्स टीम को भी ₹31000 और ट्रॉफी दी गई ।महिला टीम को  ₹21000 और ट्रॉफी प्रदान की गई। मैन ऑफ द मैच विनीत तोड़कर और मैन ऑफ द सीरीज नितेश जोशी को तथा महिला मैन ऑफ द मैच की ट्रॉफी संस्कृति शर्मा को प्रदान की गई। इसी तरह हर मैच के मैन ऑफ द मैच को भी उत्साहवर्धन हेतु मोमेंटो प्रदान की गए। 

इस आयोजन में सभी विप्र परिजनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज की। पूरे आयोजन में आने वाले सभी विप्र जनों एवं खिलाड़ियों के लिए अल्पाहार एवं भोजन की पूरी  व्यवस्था भी तीनों दिन की गई थी। आयोजन को सफल बनाने में विप्र फाउंडेशन नागपुर के अध्यक्ष गिरीश पुरोहित और उनकी पूरी टीम ने सफल प्रयास किए।
समाचार 4629828709489667174
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list