गढ़ेवाल समाज का युवा युवती परिचय एवं सामाजिक सम्मेलन संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_20.html
नागपुर। महाराष्ट्र राज्य गढ़वाल समाज द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज युवक-युवती परिचय एवं सामाजिक सम्मेलन दिनांक 4 मार्च 2023 दिन शनिवार को श्री गुरुदेव सेवाश्रम आज्ञाराम देवी चौक नागपुर में महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के मंडल अध्यक्षों, गणमान्य सामाजिक बंधुओं तथा युवा युवतीयों का हर्षोल्लास व गरिमामय उपस्थिति में सफलता पूर्वक संपन्न हुआ।
सम्मेलन का उद्घाटन महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज अध्यक्ष श्री प्रकाश आर अर्जुनवार के शुभ हस्ते, नागपुर महानगर अध्यक्ष श्री रामकुमार बंशपाल , अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा उपाध्यक्ष श्री सेवकदास नागेश्वर, छत्तीसगढ़ राज्य गढ़वाल समाज अध्यक्ष श्री उमेशराज सोनवाने, छत्तीसगढ़ राज्य गढ़वाल समाज सलाहकार श्री किशोर अजित, श्रीमती लीना कैलाशचंद्र काशिपुरी मंडल अध्यक्ष भिलाई, श्री मदनलाल शिववंशी अध्यक्ष इंदावाडी मंडल गढ़वाल समाज, श्री दुर्गाप्रसाद शिववंशी कोषाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य गढ़वाल समाज,
श्री नरेशकुमार भारद्वाज उपाध्यक्ष महाराष्ट्र राज्य गढ़वाल समाज, श्री राजकुमार नागेश्वर मंडल अध्यक्ष लांजी, श्री कितेन्द्र नागेश्वर सहसचीव महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज, श्री कुलदीप परिमल पूर्व अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ महासभा, श्री रामकिशोर वराड़े पुर्व अध्यक्ष भरवेली मंडल, श्री ओमेश्वर नागेश्वर अध्यक्ष हीरापुर मंडल, अनिल ब्रम्हें अध्यक्ष लालबर्रा मंडल, शिक्षाविद् डामेंद्र धानेश्वर, अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा के पूर्व सहसचिव श्री रवि अजित, सलाहकार श्री गणेश वराडे, श्री विनय हरिद्वाज संयोजक लालबर्रा मंडल, नरेंद्र कुसुम, योगेश बिट्टू अर्जुनवार, एवं सभी सामाजिक बंधुओं माताओं बहनों की गरिमा में उपस्थिति में संपन्न हुआ।
सर्वप्रथम मां सरस्वती के छाया चित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया पश्चात दक्षिण मंडल के सामाजिक बंधुओं द्वारा सरस्वती वंदना किया गया एवं स्वागत गीत प्रस्तुत कर अतिथियों का सम्मान किया गया पश्चात महाराष्ट्र राज्य गढ़ेवाल समाज सचिव श्री धनलाल ब्रम्हे ने अपना प्रस्तावना प्रस्तुत किया। मंच पर उपस्थित सभी गणमान्य अन्य मंडलों से आए मंडल प्रतिनिधि का पुष्प हार से स्वागत किया गया ।
सात मंडलो के पदाधिकारियों का सामूहिक शपथ
हाल ही में नागपुर महानगर मंडल, उत्तर नागपुर मंडल, दक्षिण नागपुर मंडल, पूर्व नागपुर मंडल, पश्चिम नागपुर मंडल, काटी गोंदिया मंडल एवं रामटेक मानसर मंडल के पदाधिकारियों को मोमेंटो एवं पुष्प हार से स्वागत कर समाज के प्रति निष्ठा रखने एवं सामाजिक नियमों का पालन करने और इस दिशा में समाज को आगे बढ़ाने के लिए सामूहिक शपथ दिलाई गई।
उल्लेखनीय सामाजिक योगदान हेतु सत्कार
समाज के वरिष्ठ सामाजिक बंधु उल्लेखनीय सामाजिक योगदान हेतु नागपुर के श्री जगदीश धारणवार एवं श्री नेहूलाल वराडे, श्री मदन शिववंशी मंडल अध्यक्ष इंदावाडी, श्री डामेंद्र धनेश्वर जी को शिक्षा क्षेत्र, श्री प्रशांत नागेश्वर एवं श्री गौतम ब्रम्हे युवा समर्पण रक्तदान समिति, जनप्रतिनिधि हरिशंकर बनवारी, कोरोना वारियर श्री नमन चंद्रवंशी केसलयी, श्री उत्तम सिलेवार जी कार्टूनिस्ट, श्री करण सिल्हारे भरवेली मंडल अध्यक्ष भारतीय जनता युवा मोर्चा एवं श्री पंकज गौतम तथा आशीष भजेकर का मोमेंटो एवं शॉल श्रीफल तथा पुष्पहार से सम्मानित किया गया।
उसी प्रकार श्री योगेश उर्फ बिट्टू अर्जुनवार ईंदेवाडी भोमा, श्री रेखचंद नागेश्वर जी मंडल अध्यक्ष मलाजखंड, श्री रामकिशोर वराडे जी भरवेली, श्री नरेंद्र चंद्र कुसुम जी प्रदेश सचिव छत्तीसगढ़,श्री किशोर अजीत जी छत्तीसगढ़ गढ़वाल समाज उपाध्यक्ष, श्री अनिल ब्रम्हे जी मंडल अध्यक्ष लालबर्रा श्री कैलाश काशीपुरी जी भिलाई श्री विनय हरिद्वार जी संयोंजक लालबर्रा, श्री गणेश वराडे जी लालबर्रा, श्री रवि अजीत जी लालबर्रा, श्री पिंटू नागेश्वर जी लालबर्रा, श्री शरद धानेश्वर सचिव लालबर्रा मंडल, श्री आकाश नागेश्वर मीडिया प्रभारी लालबर्रा मंडल व राजेश शिववंशी को सम्मानित किया गया उनकी गरिमामयी में उपस्थिति रही।
सामाजिक उद्बोधन विचार माला
समाज के कुछ प्रमुख युवा वक्ताओं ने अपने सामाजिक उद्बोधन के विचार रखे जिसमें श्री कुलदीप परिमल सामाजिक चिंतन विषय पर जिसमें समाज के युवा युवतियों की शादी की बढ़ती उम्र विषय पर अपने विचार रखे, श्री रंजीत बंशपाल ने सामजिक विकास और शिक्षा पर अपने विचार रखे श्री राहुल शिववंशी पत्रकारिता और सामाजिकता विषय पर अपने विचार रखे श्री उमेशराज सोनवाने, श्रीमती लीना कैलाशचंद्र काशीपुरी, श्री किशोर अजीत जी, श्री राजकुमार नागेश्वर जी, श्री मदन शिववंशी आदि वक्ताओं ने गढ़ेवाल समाज के विकास पर बहुत प्रशंसनी विचार रखे। श्री शंभू अजीत जी ने कविता पढ़ी.
विवाह योग्य युवक युवती परिचय का दौर
इसी बीच परिचय देने के लिए आए हुए विवाह योग्य युवक- युवतियों का परिचय का कार्यक्रम भी चलता रहा बहुत से ऐसे युवक-युवती थे जिन्होंने परिचय के लिए पंजीयन कराया और उपस्थित होने के बाद भी परिचय देने में हिचक रहे थे जिसपर मंच का संचालन कर रहे रंजीत बंशपाल ने सभी का को प्रोत्साहित किया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम और नाच गाना
इसी बीच श्री हेमकरण नागेश्वर ने गढ़वाल समाज पर आधारित गीत प्रस्तुत किया जिसे सभी दर्शकों ने खूब सराहा। गायन में कु. नेहा बनवाले, कु. परी अजीत, कु. सुहानी नागेश्वर, कु. पूर्वी बाघरे, कु. रितिका ब्रम्हे तथा पश्चिम नागपुर की महिला मंडल ने अपनी गढ़वाली गीत की प्रस्तुती दी। जबकि कु. प्रीति विनोद चावले खापरखेड़ा ने अपनी जागरण की प्रस्तुति दी जिसे सभी ने खूब सराहा उन्हें बड़े मंच पर अपनी प्रतिभा बिखेरने का हमेशा मौका मिला है समाज ने सभी को सम्मानित किया तथा सामाजिक बंधुओं ने प्रोत्साहन पुरस्कार से सम्मानित किया।
नृत्य एवं खेल जगत
नृत्य के क्षेत्र में गुंजन ब्रम्हे, नैना नरेंद्र कुसुम रायपुर एवं प्रिया प्रिया कुसुम रायपुर, नीलेश अजीत, वेदिका राजू चौरे, जानवी देवेंद्र नागेश्वर, धनिष्ठा नागेश्वर मलाजखंड, आरोही बनवारी ,सृष्टि रामदेव सिल्हारे, मिता श्री रोहित गोयल, यस चावला, टीना रोहित गोयल युग भारद्वाज मानवी और मिताशी नागेश्वर आदि बच्चों ने अपने कार्यक्रम प्रस्तुत किए हैं जिन्हें सभी ने खूब सराहा एवं उस का आनंद उठाया। रंगोली प्रतियोगिता में कु मीताश्री रोहित गोयल और रुद्र रोहित गोयल ने भाग लिया। समाज ने सभी को सम्मानित किया। कुछ सामाजिक बंधुओं ने फाग गीत भी प्रस्तुत किया।
खेल एवं शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चों को सम्मानित किया गया जिसमें कु. मुस्कान रामेश्वर अजीत कराटे एवं बॉक्सिंग में उत्कृष्ट, कु. प्रिया उमेश बागरे, दसवीं कक्षा में 74% अंक प्राप्त किए, पारस दशानन अजीत सिविल इंजीनियरिंग में 71% अंक प्राप्त किया, आर्यन राजू नागपुरे मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 92% अंक प्राप्त किए, रितिका राकेश भोज 12वीं में 79% अंक प्राप्त किए, आदित्य उमाशंकर ब्रम्हे 12वीं में 75% अंक प्राप्त किए , अक्षिता शिवचरण धानेश्वर दसवीं में 80% अंक प्राप्त किए सभी को मोमेंटो और पुष्प हार से सम्मानित किया गया।
शोकाकुल वातावरण में नहीं मनाया होली उत्सव
अखिल भारतीय गढ़वाल समाज महासभा के पूर्व अध्यक्ष श्री कमलेश अजित की पत्नी श्रीमती शशिकला अजित का निधन हो जाने के कारण सम्मेलन में नियोजित रंग गुलाल तथा नाच गाने का होली उत्सव नहीं मनाया गया। इसी बिच श्रीमती शशिकला अजित के निधन पर शोक सभा लिया गया।
अंत में महाराष्ट्र राज्य गढ़वाल समाज अध्यक्ष श्री प्रकाश आर अर्जुनवार तथा नागपुर महानगर अध्यक्ष श्री रामकुमार बंशपाल, अखिल भारतीय गढ़ेवाल समाज महासभा उपाध्यक्ष श्री सेवकदास नागेश्वर ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम का संचालन श्री धनलाल ब्रम्हे सचिव महाराष्ट्र राज्य गढ़वाल समाज और श्री रंजीत बंशपाल ने समस्त समाज का आभार व्यक्त कर सभा समाप्ति की घोषणा किया। सभी सामाजिक बंधुओ को स्वादिष्ट भोजन परोसा गया। इसमें श्री अशोक ब्रम्हे, श्री दुर्गाप्रसाद शिववंशी एवम् अन्य सामाजिक बंधुगण का विषेश परिश्रम व सहयोग रहा। दक्षिण नागपुर गढवाल समज के वरिष्ठ पदाधिकारी श्री इन्द्रेश्वर शिववंशी ने हमेशा की तरह अपना ईशा साउंड सिस्टम निःशुल्क सेवा प्रदान किया जिसका समाज ने उनका मंच पर प्रशस्ति कर आभार माना।