Loading...

पार्टी संगठन के सुदृढ़ीकरण को दें प्राथमिकता : पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग


डीगडोह मंडल एनसीपी कार्यकर्ता सभा

नागपुर/हिंगना। एनसीपी के वरिष्ठ नेता, पूर्व खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री रमेशचंद्र बंग ने डीगडोह मंडल एनसीपी कैडर की बैठक में कहा कि गुटबाजी का राजकरण करने के बजाए पार्टी के वफादार कार्यकर्ताओं को जनता के बीच जाना चाहिए, आम लोगों के साथ बातचीत करनी चाहिए और पार्टी को मजबूत करने के लिए उनकी बाधाओं को समझना चाहिए।  आगे बोलते हुए, बंग ने कहा कि समाज में काम करते समय, जाति धर्म संप्रदाय के बजाय मनुष्य के प्रति प्रेम और विचारधारा के प्रति वफादारी पैदा करना महत्वपूर्ण है।
 
कार्यक्रम में जिला परिषद के राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता दिनेश बंग, जिला परिषद सदस्य रश्मी कोटगुले, हिंगना पंचायत समिति सभापति  सुषमा कावळे, पूर्व पुलिस उपनिरीक्षक विनोद सिंह, वेंकटेश सहकारी क्रेडिट संस्था डीगडोह के सचिव वामनराव कळसकर, नगरसेवक प्रशांत सोमकुवर, राकपा डीगडोह मंडल अध्यक्ष प्रदीप कोटगुले, डीगडोह जागृति मंच के मोनू सिंग, युवक राकापा शहर अध्यक्ष वानाडोंगरी अनूप डाखळे, बी एन सिंह, सराटकर , वानखेडे, 

पूर्व सरपंच विजय मेश्राम गंगाधर काचोरे, राजा तिवारी मान्यवर उपस्थित थे कार्यकर्ता सभा को जिला परिषद सदस्य दिनेश बंग रश्मि कोटगुले, सभापति सुषमा कावळे आदि ने मार्गदर्शन किया। बैठक में निलडोह, ईसासनी, डीगडोह वडधामना व नगर परिषद वनडोंगरी क्षेत्र (दिगदोह मंडल) के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए।

संचालन व परिचय जिला उपाध्यक्ष लीलाधर दाभे ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष उमेश राजपूत ने किया। शैलेश राय, दीपक हजारे, गणेश टेंभेरे, रविकर चतुर्वेदी, हबलू चतुर्वेदी, विजय कोटगुले, अमर भंगे, नाजिम बेग, लकी पटले, अशोक शर्मा, विजय दहाके, पंकज अंबाडे, 

सुनील प्रधान, प्रकाश वानखेड़े, अक्षय काले, पिंटू राम, मुकेश राम, लखन सिंह, मिथुन तेभुराने, नीलेश बोरकर, रमेश बघेल, दिनेश हरिनखेड़े, पुष्पराज सिंह ठाकुर, अनिल सिंह, वाघमारे, सहारा, सुश्री मनोहर, कैलास सिंह, संजय तिवारी, संजय सिंह, पूर्व पुलिस निरीक्षक भुसारी, उद्योगपति सुभाष यादव आदि ने अथक परिश्रम किया।
समाचार 3550256074571551670
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list