ऑरेंज सिटी राइडर एसोसिएशन की साइकिल रैली एवं सांस्कृतिक आयोजन
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_15.html
नागपुर। नंदनवन मे ऑरेंज सिटी राइडर एसोसिएशन की तरफ से संस्थापक अध्यक्ष राजाराम डोनारकर की तरफ से भव्य साइकिल रैली तथा विभिन्न सामाजिक सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया साइकिल रैली में लगभग 400 प्रतिभागियों ने भाग लिया रैली द्वारा विभिन्न सामाजिक विषयों पर संदेश दिया गया। आज महिला एवं लड़कियों द्वारा स्तुति योग्य सांस्कृतिक सामाजिक विषयों पर जनजागृति आयोजन किया गया।
इस आयोजन में मुख्य अतिथियों के रूप में अनीशा शेख, सतीश मोहड, अरविंद कुमार रतूड़ी, मालू तानाजी वनवे, दिव्या धुरडे, मनीषा ताई कोठेकर, नीताताई ठाकरे, मनीषाताई पाटील उपस्थित थे। इस मौके पर प्रमुख उद्योगपतियों के हाथों से समाज में उत्कृष्ट भूमिका निभाने वाली नारी शक्तियों को सम्मानित किया गया और उनके उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा करते हुए हौसला अफजाई की गई।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में श्रुतिका प्रीतम धमदे, आशा राजाराम डोनारकर, शैलेजा धनराज राउत, प्रीतम धमदे, अरुण डोणारकर, मोरेश्वर डोनारकर, पल्लवी रेहपाडे, अनुश्री काळे, प्रतीक घोड़े, सोनाली वनवे, पिंटू गिरे, सचिन लांजेवर, राहुल लांजेवर, रितेश भोयर, वूमंस कॉलेज के अध्यापक एवं विद्यार्थी प्रमुख भूमिका रही, आयोजकों ने महीनों से कड़ी मेहनत करते हुए आयोजन को सफल बनाया।