गोंदिया टीम ने मंदबुद्धि बच्चों के साथ मनाया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
https://www.zeromilepress.com/2023/03/blog-post_12.html
नागपुर/गोंदिया। गोंदिया टीम ने अध्यक्ष कंचन ठकरानी के कुशल नेतृत्व में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मंदबुद्धि बच्चों के साथ मनाकर आदर्श प्रस्तुत किया, कंचन ठकरानी ने बताया कि उनकी टीम ने गोंदिया में स्विकार स्पेशल एज्युकेशन सेंटर फार मंदबुद्धि चिल्ड्रन स्कूल में जाकर बच्चों के साथ कई घंटे बिता उन्हें पारिवारिक वातावरण बना कर खुशी और आनंद का अहसास दिलाया, बच्चे भावुक हो उठे।
बच्चों को रिफ्रेशिंग आइटम गिफ्ट लिए, बिस्किट, चाकलेट, चिप्स, फ्रूटी, केक बांट कर उन्हे स्वादिष्ट व्यंजन दिए जिससे बच्चे बेहद खुश हुए। अध्यक्ष कंचन ठकरानी ने कहा उनके टीम की सभी माहिलाओ ने महिला दिवस के उपलक्ष में यह कार्य कर बेहद आत्मिक सुख की प्राप्ति की। इस आदर्श कार्य में कार्यक्रम में वंशिका थदानी, प्रीति पृथ्यानी, कीर्ति गंगवानी, मुस्कान तोलानी, कुसुम तोलानी, निशा भोजवानी ,विधि गंगवानी सम्मिलित हुए।