Loading...

खाद्य सामग्री निर्माता 'पूर्णब्रह्म अभियान' में हिस्सा लें : डॉ. राजू मिश्रा



ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान ने बांटी निःशुल्क खाद्य सामग्री

नागपुर। जरूरतमंद ज्येष्ठ नागरिक को भी दो जून की रोटी मिल सके, वे भी अपना पेट भर सके इस बात को ध्यान में रखकर खाद्य सामग्री निर्माता और कंपनियों से उत्पादित खाद्द्य सामग्री दान कर ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के 'पूर्णब्रह्म' अभियान में हिस्सा लेने का आह्वान ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के सचिव डॉ. राजू मिश्रा ने किया है। उन्होंने स्पष्ट किया कि ज्येष्ठ नागरिकों के लिए दान स्वरूप प्राप्त खाद्य सामग्री प्रतिष्ठान ज्येष्ठ नागरिकों तक निशुल्क पहुंचाने का कार्य करेगा। 

डॉ. मिश्रा ने बताया कि ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान द्वारा चलाये जा रहे 'पूर्णब्रह्म' अभियान अंतर्गत प्रतिष्ठान की ओर से शनिवार को श्री क्षेत्र अंभोरा देवस्थान परिसर में खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।

इस अवसर पर अनेक जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री प्रदान की गई। यह सारी खाद्य सामग्री सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती अरूणा पुरोहित के सौजन्य से प्रतिष्ठान को प्राप्त हुई थी। इस सहयोग के लिए श्रीमती पुरोहित का प्रतिष्ठान की ओर से डाॅ मिश्रा ने आभार माना। श्रीमती पुरोहित की तरह समाज के अन्य दानदाताओं को भी  ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान के इस अभियान में दिल खोलकर मदद करने का आह्वान मिश्रा ने किया।

कार्यक्रम की सफलता के लिए ज्येष्ठ नागरिक प्रतिष्ठान समन्वय समिति के सदस्य सर्वश्री नारायणराव समर्थ, गोविंद पटेल, सत्यनारायण राठी, बिपीन तिवारी, वासुदेवसिंग निकुंभ, अंगदसिंग सोलंकी, हिम्मत जोशी, सुरेश कर्दळे, मधुकर दहीकर, दीपक शेंडेकर, अनिल पात्रिकर, अरूण भुरे, श्रीराम दुरूगकर, दीपक नक्षणे, 

विजय बावणकर, मोहन पांडे, डाॅ मिलींद वाचनेकर, सुनील जांभुळकर, पुरूषोत्तम पेटकर, पुष्पा देशमुख, राजवंती देवडे, डाॅ मंगला गावंडे, डॉ राखी खेड़ीकर, वंदना वारके, ॲड उषा पांडे, ॲड किरण मोहिते, कालिंदीनी ढुमणे आदि ने अथक प्रयास किए। कार्यक्रम का संचालन दीपक शेंडेकर ने एवं आभार प्रदर्शन राखी खेडीकर ने किया।
समाचार 1976089058795389491
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list