Loading...

श्री गजानन रथ कमल पुष्प पर विराजमान रामलला की शोभायात्रा 30 मार्च को


57 वें वर्ष की व्यापक तैयारियां पूर्ण

नागपुर। श्री पोद्यारेश्वर राम मंदिर के 57 वें वर्ष के उपलक्ष्य में श्री राम जन्मोत्सव शोभायात्रा की पत्र परिषद् का आयोजन सत्संग सभागृह में मंगलवार को सुबह किया गया. 

पत्र परिषद में उपस्थित अतिथियों का स्वागत किया गया. अतिथियों के हाथों श्री राम, लक्ष्मण, जानकी, हनुमानजी के श्रीविग्रहों का विधिवत पूजन किया गया. सत्संग सभागृह में इस वर्ष श्रीराम नवमी पर शोभायात्रा के दौरान निकलनेवाला मुख्य रथ आकर्षण का केंद्र था.

पत्रपरिषद में मंदिर के शताब्दि पूर्ण होने पर हुए विशेष कार्यक्रमों की रूपरेखा पुनीत पोद्दार ने रखी. उन्होंने पत्रकारों द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब भी दिए. शोभायात्रा के दौरान प्रस्तावित मार्ग पर शासन, प्रशासन द्वारा किये गए सुधार की विस्तृत जानकारी दी गई. पूरे मार्ग पर उद्घोषणा, शोभायात्रा की तैयारी, मूर्तिकारों द्वारा बनाई गई झांकियों की संख्या व अन्य जानकारी पत्रकारों को दी गई. 

पत्रपरिषद में आये पत्रकारों को विवरण पुस्तिका, पुस्तिका, पत्रकार पहचान पत्र भी दिए गए. सम्पूर्ण मार्ग पर चलनेवाले वाहनों के संस्था प्रमुखों और श्रीराम सेवकों के नाम भी विवरण पुस्तिका में दिए गए. पुराना भंडारा रोड पर गढ्ढे भरने की जानकारी सभा में दी गई. 

आनन्दमनोहर जोशी द्वारा पूछे गए प्रश्न के जबाब में पुनीत पोद्यार ने कहा की पुराना भंडारा सड़क चौड़ीकरण प्रमुख प्रक्रिया के कारण इस वर्ष सड़क पर केवल डामबरीकरण से भरण किया जा रहा है. बड़कस चौक से कोतवाली चौक तक की सड़क को युद्धस्तर के कार्य से पूर्ण करने की तैयारी रात दिन चल रही है. 

कार्यक्रम मे सर्वश्री रामकृष्ण पोद्यार, सुरेश अग्रवाल, अशोक रामस्वरूप गोयल, अजीत सारडा, जुगलकिशोर सारडा, पुनीत पोद्यार, विनीत पोद्यार एडवोकेट शांतिकुमार शर्मा, महेंद्र कटारिया, माय लव, संतोष काबरा, वन्दना खुशलानी, ज्योति द्विवेदी, टीकाराम साहू, सिंगापूर से आये आदित्य जोशी, आनंदमनोहर जोशी, दिनेश सूचक सहित गणमान्य रामसेवक उपस्थित थे.
समाचार 9010758051596717401
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list