29वें ब्रम्होत्सव पर 108 मंगल कलश यात्रा धूमधाम से निकली
https://www.zeromilepress.com/2023/03/29-108.html
नागपुर। श्रीअनंत रामानुज कोट के स्वामी श्रीमच्छ्रिनिवासाचार्यजी महाराज और युवा स्वामी महाराज के निर्देशानुसार द्वारकाधीश देवस्थान धारस्कर रोड स्थित मंदिर के संयुक्त तत्वावधान में 29वें वार्षिक ब्रम्होत्सव का शुभारंभ सोमवार को उत्साह के साथ आरम्भ हुआ. प्रथम दिवस पर 108 मंगल कलशों की भव्य कलश यात्रा सुबह बैंड बाजों के साथ निकाली गई. शोभायात्रा के साथ पारंपरिक पोशाक में 108 महिलायें कलश लेकर पैदल चल रही थी.
साथ में युवा स्वामी छत्र के नीचे पैदल चल रहे थे. कलश यात्रा धारास्कर रोड, भंडारा रोड, मस्कासाथ चौक होते हुए रेशम ओली और स्थित बड़ी मारवाड़ माहेश्वरी भवन पहुंची. यहाँ स्वामी श्री मछरीनिवासाचार्यजी महाराज के सानिध्य में 108 कलशों का पूजन हुआ.
अपने सम्बोधन में स्वामीजी ने श्री कृष्ण भगवान के विराट स्वरुप का वर्णन किया. साथ ही द्वारकाधीश की कृपा धारस्कर रोड स्थित मंदिर में होने की प्रमुख जानकारी दी. स्वामीजी के द्वारा माहेश्वरी समाज के पदाधिकारियों का पुष्पहार से स्वागत किया गया. पश्चात भक्तगणो को ठण्ड पेय का वितरण किया गया.
मंगल कलश के पूजन के बाद में जुलूस, रेशम ओली, शहीद चौक टांगा स्टैंड,पोस्ट ऑफिस रोड से धारस्कर रोड स्थित मंदिर पहुंची. यहाँ मंगल कलश से भगवान् द्वारकाधीश का अभिषेक किया गया. शाम को शोभायात्रा निकाली गई, जो कि धारस्कर रोड, इतवारी पोस्ट ऑफिस से मंदिर पहुंची. यहां गोष्ठी प्रसाद का वितरण किया गया।
आज मंगलवार को सुबह कदम भात गोष्टी का वितरण होगा. शाम को भव्य शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली जाएगी. कार्यक्रम मे घासीलाल मालू, पुरुषोत्तम मालू, गोविंदलाल सारडा, राजकिशोर सारडा, वासुदेव मालू हरी सारडा, रामवतार तोतला, शिरीष कांकाणी,
सत्यनारायण मानधना, नंदकिशोर चांडक, अंतरिक्ष जोशी, महेश मोदानी, मूलचंद निर्वाण, टीकाराम निर्वाण, मुकुंद काबरा, शशिकांत काबरा, नरसिंह सारडा, बनवारी मालु, नवरतन जोशी, गिरिराज बियाणी, पुजारी पंडित गोपाल दाधीच, गोवेर्धन दाधिच, नवल कांकणी, पूजा यजमान दम्पति सहित बड़ी संख्या में पुरुष, महिलाएं गणमान्य उपस्थित थे.