Loading...

श्री पोद्यारेश्वर श्रीराम मंदिर की सभा का आयोजन 26 मार्च को


सभा में परिपत्रक, नियमावली और झांकियों के क्रमांक दिए जायेंगे

नागपुर। श्री पोद्यारेश्वर राम मंदिर की धर्मसभाओं के आयोजन शहर के विविध स्थानों पर संपन्न हुए. अंतिम सभा शंकरलाल पचेरीवाला भवन धर्मशाला सीताबर्डी में संपन्न हुई. जिसमें विविध प्रकार की झांकियों की जानकारी दी गई. 

डॉ परमानंद लहरवानी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की. सुरेश जायसवाल, विजय उमेश शर्मा, गीता भाटिया, विनोद पचेरीवाला, गोपाल पचेरीवाला, अशफाक रहमान, विनोद नागररेचा डॉ. महेश तिवारी बतौर अतिथि उपस्थित थे. 

सभा में 15 अप्रैल को सुरेश भट्ट सभागृह में नितिन गडकरी द्वारा शताब्दी महोत्सव पर कबीर के दोहे के संगीतमय के विशेष कार्यक्रम की जानकारी दी गई. श्री पोद्यारेश्वर राम मंदिर में भजन गायक गोपाल अग्रवाल के भजनों के कार्यक्रम मंदिर प्रांगण में 22 से 29 मार्च तक शाम 7 बजे होंगे. 

सूचनाओं का वचन सुरेश अग्रवाल, पुनीत पोद्यार संतोष काबरा ने किया. संतोष काबरा ने आभार व्यक्त किया. आगामी 26 मार्च रविवार को शाम 4 बजे मंदिर प्रांगण की सभा में परिपत्रक, झांकी क्रमांक और शोभायात्रा की नियमावली के बारे में जानकारी दी जाएगी.
समाचार 923401195147090913
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list