पश्चिम नागपुर में जी-20 परिषद् से जश्न का माहौल
https://www.zeromilepress.com/2023/03/20.html
नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। सोमवार से जी-20 परिषद् के 20 देश के 200 प्रतिनिधियों के आगमन के मौके पर शहर के सिविल लाइन्स इलाकों में जश्न का माहौल रहा.
इस दौरान शहर के चौराहों, शहर की दीवारों, ज़ेबरा क्रासिंग, वृक्षों, बस स्टॉप, सिटी बस द्वारा जी-20 का प्रचार,प्रसार किया गया. जहां रात्रि में बिजली की सजावत की गई. वहीँ पर दिन में सेना कार्यालय की दीवारों पर विविध प्रकार के हवाई जहाज के चित्र उकेरे गए. जेब्रा क्रासिंग, फुटपाथ, द्विभाजक का रंगरोगन भी तेज गति से किया जा रहा है.
शहर की सड़कों और मेट्रो पिलर के नीचे हरे भरे वृक्ष, पौधे भी लगाए जा रहे है. यातायात पुलिस सिपाहियों की जगह जगह तैनाती की जा रही है. शहर के अन्य इलाकों में जी-20 बैठक के लिए सम्पूर्ण सड़क का नवीनीकरण किया गया है.
वहीँ मध्य नागपुर के अनेक क्षेत्र की सड़कों पर डाम्बर लगाकर गड्ढे भरे जा रहे है. मध्य नागपुर में 20 अन्तर्राष्ट्रीय ध्वजों के स्थान पर भगवा ध्वज लगाए गए है. मध्य नागपुर के बुधवारी भारत माता चौक के पास द्विभाजकों पर रंगरोगन किया जा रहा है.