नागपुर के साहित्यकारों की 11 किताबों पर चर्चा 31 मार्च को
https://www.zeromilepress.com/2023/03/11-31.html
नागपुर। उल्लेखनीय है कि विश्व पुस्तक मेला - 2023, प्रगति मैदान, दिल्ली में शहर के 11 प्रबुद्ध रचनाकारों की विभिन्न विधाओं की पुस्तकों का लोकार्पण संपन्न हुआ। जिनमें सुधा राठौर की कह मुकरियां, अर्चना राज चौबे की मौन परिधि के भीतर, डाॅ.शीला भार्गव की इकतारा की झंकार,
सुनीता केसरवानी की चाँद के पार, रीमा दीवान चड्ढा की डैडी का द्वितीय संस्करण, डॉ आभा सिंह के संपादन में एक और एक बारह, राजेश नामदेव की लाॅक डाउन डायरी, अशोक कुमार अग्रवाल की सिखा गई ज़िंदगी, वीरेन्द्र विल्हेकर की शुभम का समावेश है। प्रेम की पगडंडी एवं पर्दे से परचम तक दो साझा संग्रह हैं जिनका संपादन रीमा दीवान चड्ढा ने किया है।
वरिष्ठ अतिथियों के हस्ते लोकार्पण संपन्न हुआ उनमें नेशनल बुक ट्रस्ट के संपादक पंकज चतुर्वेदी, वरिष्ठ साहित्यकार कमलेश भट्ट कमल, वरिष्ठ साहित्यकार डाॅ. जगदीश व्योम, वरिष्ठ व्यंग्यकार गिरीश पंकज, भारतेन्दु मिश्र, कवयित्री धीरा खण्डेलवाल, कहानीकार राज बोहरे, साहित्यकार शैलेन्द्र शरण,