दृढ़ संकल्प से सफलता की गारंटी - डॉ. मंजूषा सावरकर
https://www.zeromilepress.com/2023/02/blog-post_96.html
हिंगना। यदि आप दृढ़ संकल्पित हैं और लगातार प्रयास करते हैं तो आपके लक्ष्य प्राप्त होंगे और सफलता प्राप्त होगी। इसके लिए दृढ़ संकल्प की यात्रा पूरी ईमानदारी और अपनी मेहनत पर विश्वास के साथ की जानी चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं, तो सफलता की गारंटी है।
ऐसा प्रतिपादन संत गामाजी महाराज शिक्षण संस्था द्वारा संचालित आदिवासी आश्रम स्कूल और गोपीकिशन बंग विद्यालय के 10 के छात्रो के बिदाई समारोह में महाराष्ट्र राज्य पाठ्य पुस्तक और पाठ्यचर्या अनुसंधान बोर्ड मराठी भाषा अध्ययन समूह के सदस्य, डॉ. मंजूषा सावरकर ने किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष व पूर्व मंत्री रमेशचंद्र बंग ने की, जबकि कृषि उपज मंडी समिति के संचालक प्रेमलाल चौधरी, संस्थान के संचालक महेश बंग, संचालिका अरुणा बंग, सरपंच मधुकर तेलंग, नेहरू विद्यालय के मुख्याध्यापक शशिकांत मोहिते, गोपीकिशन बंग विद्यालय के प्रधानाचार्य सुरेश गुडधे उपस्थित थे। इस अवसर पर 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अपना उत्साह व्यक्त किया।
संचालकन कल्पना गोरे, प्रास्ताविक मुख्याध्यापक तथा आभार विद्यालय की मुख्याध्यापक सुप्रिया तुपेकर ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में अनुदानीत आदिवासी आश्रम शाळा एवं गोपीकिशन बंग विद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने सहयोग किया.