Loading...

ऋषि बोधोत्सव पर्व पर शिवरात्रि के दिन सुबह प्रभात फेरी का आयोजन


नागपुर। आर्य विद्या सभा द्वारा संचालित, आर्य बालक मंदिर, दयानंद उच्च प्राथमिक शाला, डीएवी स्कूल, दयानंद आर्य कन्या विद्यालय, कनिष्ठ एवं वरिष्ट महाविद्यालय इनके संयुक्त तत्वावधान में ऋषि बोधोत्सव के उपलक्ष में कॉलेज इंचार्ज वेदप्रकाश आर्य के मार्गदर्शन में प्रभातफेरी आर्य समाज मंदिर से प्रातः 7 बजे निकाली गई। पश्चात दयानन्द पार्क से होते हुए सिंधु सोसाइटी, वसनशाह चौक, शहीद हेमू कॉलोनी चौक, जिंजर माल से होकर समापन दयानन्द उच्च प्राथमिक शाला मे प्रसाद वितरण के साथ हुआ.  

संस्था के सचिव राजेश लालवानी, उपाध्यक्ष घनश्याम दास कुकरेजा, संचालक वेदप्रकाश आर्य, पंडित सुरेंद्र पाल आर्य, पंडित ओम कुमार आर्य, सुरेश जग्यासी, विजय कुमार केवलरामानी, श्रीमती रजनी खेमचंदानी, श्रीमती पुष्पा डेम्बला, श्रीमती करुणा आर्य, नरेश केवलरामानी विशेष रूप से उपस्थित थे. प्रभातफेरी का कुकरेजा दंपति द्वारा स्वागत किया गया। रथ यात्रा व स्वामी दयानन्द जी की झांकी आकर्षण का केंद्र रहीं. शाला के सभी विद्यार्थियों ने सस्वर नारे, व भजन गा कर रैली को सफल बनाया. 

संस्था की सभी शाखाएं बाल मंदिर से वरिष्ठ महाविद्यालय के सभी प्राचार्य, मुख्याध्यापक, शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों ने प्रभात फेरी को सफल बनाने हेतू अथक प्रयास किए.प्रभात फेरी में डीएवी उच्च, प्राथमिक शाला से लेकर दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय एवं कनिष्ठ महाविद्यालय और हाईस्कूल सभी छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। आर्य विद्या सभा के सभी सदस्य गण, अन्य कर्मचारी वर्ग भारी संख्या में उपस्थित थे। 

प्रभातफेरी में आर्य समाज अमर रहे दयानंद सरस्वती के नारे लगाते हुए और ऋषि जी का गुणगान गाते हुए और भारत माता की जय की पुकारते हुए जय जयकार करते हुए  प्रभात फेरी में भारी संख्या में छात्र - छात्राएं उपस्थित रहे।
समाचार 4315734913124428788
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list