लुभा रही देशी अबीर, गुलाल, रंग और रंगीन पिचकारियां
https://www.zeromilepress.com/2023/02/blog-post_90.html
नागपुर (आनन्दमनोहर जोशी)। 8 मार्च को मनाई जानेवाली होली के त्यौहार पर प्रयोग में आनेवाले रंग, अबीर, गुलाल और पिचकारियों से बाजार सज धजकर तैयार है. बाजारों में टोपी, पुंगी के साथ होली पर प्रयोग किये जानेवाली अन्य सामग्रियों से बाजार में उत्साह के साथ खरीदारी हो रही है.शहर के इतवारी, बोहरा गली, पुराना भंडारा रोड परिसर में बाहर गाँव से ग्राहक खरीदारी करने आ रहे है.
विदर्भ के भंडारा, तुमसर, गोंदिया, यवतमाल, वर्धा, अमरावती, अकोला, बुलढाणा, रामटेक सहित अनेक स्थानों से वर्तमान समय में होली की पारम्परिक ख़रीदारी वापस प्रारम्भ हुई है साथ ही मध्यभारत से थोक व्यापारी भी खरीदारी करने नागपुर के बाज़ारों में वापस आ रहे है.
छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश से भी ग्राहक खरीदी करने आ रहे है. 2 वर्ष पूर्व कोरोना महामारी से जहाँ बाजार में उत्साह थम गया था. अब पुनः बाजार में पारम्परिक ग्राहक चांदी, धातु, प्लास्टिक की पिचकारियां खरीदी करने आ रहे है. सराफा बाजार में भी खरीदारी के प्रति उत्साह है.