Loading...

आचार्य पं. सुधीर शास्त्री महाराज की अमृतवाणी में श्रीमद्भागवत कथा का हुवा समापन



जेस्ठ पत्रकार प्रमोद कालबान्डे का किया सत्कार

नागपुर। प्रज्ञाचक्षु श्री संत गुलाबराव महाराज जीवन चरित्र महोत्सव निमित्य श्री संत गुलाबराव महाराज परिसर, मोहोड ट्रेडिंग कंपनी के पीछे, श्रीराम नगर, उदय नगर चौक, रिंग रोड, नागपुर मे सोमवार 20 फरवरी से रविवार 26 फरवरी तक जारी कथा का आज समापन हुआ। 

प्रज्ञाचक्षु श्री संत गुलाबराव महाराज चॅरीटेबल ट्रस्ट, नागपुर द्वारा आयोजित  सप्त दिवसीय 'संगीतमय भागवत कथा ज्ञानयज्ञ' का आयोजन कथा वाचक आचार्य पं. श्री सुधीर शास्त्री महाराज, भोपाल (म.प्र.) की अमृतवाणी में शुरु है। उनके साथ गीत, संगीत, तबला, हार्मोनियम वाध्ययंत्र पर पं. उमेश शर्मा, पं. श्रीप्रसाद काशीव एवं पं. जयप्रकाश द्विवेदी का साथ बना हुआ है।

सप्तम दिवस की श्रीमद्भागवत कथा के अंतर्गत, जरासंध का वध, भगवान का ज्ञान उपदेश, भगवान के अन्यान्य विवाह का वर्णन, भगवान की गृहस्थी लीला का वर्णन, श्री सुदामा चरित्र वर्णन, कलयुग का वर्णन, एवं श्री परीक्षित को भगवान की प्राप्ति एवं कलयुग का वर्णन, एवं श्रीमद् भागवत कथा के अनुक्रमणिका का वर्णन एवं कथा का समापन संपन्न हुआ। 

कथा के समापन के उपरांत दोपहर 1:00 गायत्री महायज्ञ का सौ. पाटोडे, सौ. शारदा पापुलकर, सौ. मोहनी धानोले, सौ. सुनीता वाकोडकर द्वारा किया गया, तत्पश्चात गोपाल काला तथा कीर्तन का चंद्रशेखर डोमडे महाराज (साईं राम) की सुमधुर वाणी में हुआ।  समय 5:00 पूर्व विधायक दीनानाथ पडोले, पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, पूर्व नगरसेवक दीपक कापसे के हस्त दहीहंडी का कार्यक्रम हुआ। अतिथियों के हस्ते जेस्ठ  पत्रकार प्रमोद कालबान्डे का सत्कार किया गया। तत्पश्चात सभी भक्त जनों ने एवं परिसर वासियों ने महाप्रसाद का आशीर्वाद लिया।

प्रज्ञाचक्षु श्री संत गुलाबराव महाराज चॅरीटेबल ट्रस्ट, नागपुर के अध्यक्ष एवं भागवत कथा के संयोजक कृष्णकांत मोहोड (भाईजी) है। तथा कार्यक्रम में प्रमुखता से सुदामजी शिंगणे - कार्याध्यक्ष, सौ. सुनिता मोहोड - कोषाध्यक्ष, दिवाकर मोहोड - उपाध्यक्ष, प्रदिप अहिरे - सचिव, राजेश डोर्लीकर- सहसचिव, विश्वस्त - संपत वाढई, राजेश बाळबुधे, राजीव पवार, देवराव वावरे, प्रेमलाल पैगवार, नारायणसिंग ठाकूर, श्रीमती इंदूताई शेगावकर, अनिरूद्ध मोहोड, मनोहर चरडे, सौ. कृतिका संकेत इंगळे-देशमुख, सौ. भाग्यश्री अजिंक्य मोहोड, आनंद शर्मा का योगदान एवं काशीनाथ सोनुले,  

रंगराव चव्हाण, किशोर मेश्राम, रमेश शनिवारे, अनंतराव हिरादेवे, दिलीपराव देशमुख, बोरकर सर, गजानन तांबुसकर, गोपाल अवस्थी महाराज, गजानन पिंपले, प्रकाश फुके, सविता वाकडे, आशाताई सोनुले, राजेंद्र चांडक, यशवंत घोडमारे का सहयोग रहा है।

समाचार 5077972174186652065
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list