Loading...

'उभरते सितारे' में मनमोहक 'नृत्यांजलि'



नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित सदाबहार लोकप्रिय उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत नृत्य पर आधारित ' नृत्यांजलि' थीम को प्रकृति और फूलों को समर्पित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में कु. अपूर्वा काकडे उपस्थित थीं। इनका स्वागत सह संयोजिका वैशाली मदारे ने किया। 

इस अवसर पर गुरुकुल विद्या निकेतन की निर्देशिका कविता ढवळे जी प्रमुखता के साथ उपस्थित थीं, जिनका कृष्णा कपूर ने सत्कार किया। सबसे पहले कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक युवराज चौधरी ने रखी। जिसमें उन्होंने 'नृत्यांजलि' विषय पर प्रकृति और फूलों से समाहित महत्वपूर्ण जानकारी दी। तत्पश्चात, बच्चों न एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य और गीतों को प्रस्तुत कर समां बांध दिया। 

जिसमें, तीतीक्षा धारगावे, इशिता काळे, धरणी आखाडे, देवयानी धोत्रे, कल्याणी बागडे, संपूर्णा रेमंडल, निधि रेहपाडे, फ्लारेंस मते, कविता ढवळे, समिक्षा खोकले, रुवी कविता, तन्वी बेंदेवार, कृतिका बुरडकर, मिनल ठाकरे, विधी जौंजाड, यशस्वी गोवारदिपे, मधुरा बांते, गोजिरी, पूर्वी मंगेश वैद्य और अपूर्वा काकडे ने बहारदार नृत्य की प्रस्तुति से दिल जीत लिया । प्रिती पाटील, भव्या अरोरा, तितीक्षा धारगावे, पुलस्त्य तरारे, त्रिशिका वाघमारे, अर्चिता लखोटे, अवनी ढोणे, राम बागल, एवं काव्या मेश्राम ने शानदार गीत सुनाए। 

बच्चों की कलात्मक सृजनता को मीनाक्षी केसरवानी, विजय ठाकरे, योगीता तरारे, मोनिका विकास रेमंडल, आनंद डोंगरे, आशा वेदप्रकाश अरोरा, देवस्मिता मानस पटनायक, सीमा लूहा, रौनक रुंघटा, बाबा खान आदि ने खूब सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर और कृष्णा कपूर ने सहयोग किया। 

कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। तथा, सभी उपस्थित सुधिजनों, कलाकारों और दर्शकों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने व्यक्त किया।
कला 1226401652385641228
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list