सात दिवसीय कार्यशाला में किया छात्राओं को मार्गदर्शन
https://www.zeromilepress.com/2023/02/blog-post_67.html
नागपुर। दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय के गायत्री छात्र संघ (एल्यूमिनी) द्वारा सात दिवसीय कार्यशाला का आयोजन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रद्धा अनिल कुमार मैडम के मार्गदर्शन में किया गया। इस कार्यशाला में अलका पोपटकर (डांस आर्टिस्ट) इन्होंने छात्राओं को नृत्य की विविध प्रकार जैसे लोकनृत्य, पाश्चात्य नृत्य, कत्थक भरत नृत्य के बारे में विभिन्न मुद्रा द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया।
लक्षिता बजाज (क्राफ्ट डिजाइनर, नेल्स आर्ट) इन्होंने नेल्स आर्ट कैसे करना उसके डेमो द्वारा छात्राओं को प्रशिक्षण दिया कविता नंदेश्वर (इंस्पेक्टर भिलाई सेक्टर) इन्होंने छात्राओं को यूपीएससी, एमपीएससी, स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की परीक्षा किस तरह से देना है और उसकी तैयारी कैसे करना इसके बारे में छात्राओं को बहुत ही सरल तरीके से मार्गदर्शन किया।
कु. शीतल तूरकमाने(आर्टिस) फिल्ममेकिंग के बारे में छात्राओं को अभिनय करना है फिल्म में जाना है तो कैसे उन्होंने तैयारी करनी चाहिए इस बारे में छात्राओं मार्गदर्शन किया। अश्विनी उके (संगीत टीचर) जीवन में संगीत का महत्व किस तरह से करना है इस विषय पर मार्गदर्शन किया।
कु. श्वेताली रामटेके (फुटबॉल टेनर) ने खेल क्षेत्र में छात्राओं ने आगे आना चाहिए और जीवन में खेल का महत्व इस विषय पर छात्राओं को मार्गदर्शन किया । इस तरह सात दिवसीय कार्यशाला में दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय पूर्व छात्राएं जो विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही है।
महाविद्यालय में आकर छात्राओं को मार्गदर्शन किया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ श्रद्धा अनिल कुमार इन्होंने सभी छात्राओं को प्रोत्साहित किया और अपने भाषण में बोला है कि हमारी छात्राएं विभिन्न क्षेत्र में कार्य कर रही है वैसे ही आप भी विभिन्न क्षेत्र में कार्य करें।
कार्यशाला का आयोजन गायत्री छात्र संघ (एल्यूमिनी) के इंचार्ज प्रा. अनीता शर्मा तथा डॉ. बबीता थूल इन्होंने किया इस कार्यशाला में सभी दिन छात्राओं ने तथा प्राध्यापिकाओ ने भारी संख्या में सहभाग लेकर कार्यक्रम सफल बनाया।