Loading...

आज से आचार्य पं. सुधीर शास्त्री महाराज की अमृतवाणी में 'संगीतमय भागवत कथा ज्ञानयज्ञ'



प्रज्ञाचक्षु श्री संत गुलाबराव महाराज जीवन चरित्र महोत्सव निमित्य आयोजन 

नागपुर। प्रज्ञाचक्षु श्री संत गुलाबराव महाराज जीवन चरित्र महोत्सव निमित्य श्री संत गुलाबराव महाराज परिसर, मोहोड ट्रेडिंग कंपनी के पीछे, श्रीराम नगर, उदय नगर चौक, रिंग रोड, नागपुर मे सोमवार 20 फरवरी से रविवार 26 फरवरी 2023 तक दोपहर 3 बजे से सायं 6 बजे प्रज्ञाचक्षु श्री संत गुलाबराव महाराज चॅरीटेबल ट्रस्ट, नागपुर द्वारा आयोजित  सप्त दिवसीय 'संगीतमय भागवत कथा ज्ञानयज्ञ' का आयोजन कथावाचक आचार्य पंडीत श्री सुधीरजी शास्त्री महाराज, भोपाल (म.प्र.) की अमृतवाणी में होने जा रही है।

आज 19 फरवरी को ग्रंथ डिंडी के साथ शोभायात्रा निकाली गई इस आयोजन का दिलीपभाऊ पनकुले पूर्व नगरसेवक, समाजसेवक नितिन चौधरी, किशोर सरायकर सहित अन्य अथिति के हस्ते उद्घाटन हुआ, शोभायात्रा में भजन मंडली भजन गाते हुए पूरे परिसर में बैंड बाजों के साथ भ्रमण किया। इस अवसर पर सेकड़ो भक्तो ने भागवत ग्रंथ एवं पालखि के दर्शन का लाभ लिया।

प्रज्ञाचक्षु श्री संत गुलाबराव महाराज चॅरीटेबल ट्रस्ट, नागपुर के अध्यक्ष एवं भागवत कथा के संयोजक कृष्णकांत मोहोड (भाईजी) है। तथा कार्यक्रम में प्रमुखता से सुदामजी शिंगणे - कार्याध्यक्ष, सौ. सुनिता मोहोड - कोषाध्यक्ष, दिवाकर मोहोड - उपाध्यक्ष, प्रदिप अहिरे - सचिव, राजेश डोर्लीकर- सहसचिव, विश्वस्त - संपत वाढई, राजेश बाळबुधे, राजीव पवार, देवराव वावरे, प्रेमलाल पैगवार, नारायणसिंग ठाकूर, 

श्रीमती इंदूताई शेगावकर, अनिरूद्ध मोहोड, मनोहर चरडे, सौ. कृतिका संकेत इंगळे-देशमुख, सौ. भाग्यश्री अजिंक्य मोहोड, आनंद शर्मा का योगदान एवं काशीनाथ सोनुले, रंगराव चव्हाण, किशोर मेश्राम, रमेशजी शनिवारे, अनंतराव हिरादेवे, दिलीपराव देशमुख, बोरकर सर, गजानन तांबुसकर, गोपाल अवस्थी महाराज का सहयोग रहा।

समाचार 5999159621718960525
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list