कैंसर को हराने का लिया संकल्प
https://www.zeromilepress.com/2023/02/blog-post_5.html
छात्रों ने ली शपथ
नागपुर। नवप्रतिभा कनिष्ठ महाविद्यालय एवं इंडियन कैंसर सोसाइटी के तत्वावधान में विश्व कैंसर दिवस का आयोजन कुसुमताई झाड़े सभागृह में किया गया। कार्यक्रम में मंच पर प्रमुख वक्ता सोसाइटी के सचिव डा मनमोहन राठी, कलामंच के संस्थापक नरेंद्र सतीजा, जीवन विकास एज्युकेशन सोसाइटी के सचिव राजेंद्र झाड़े, कोषाध्यक्ष बलवंत मोटघरे, प्राचार्य अरविंद बागडे एवं प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुधाकर गेडाम उपस्थित थे।
अपने व्याख्यान में डा राठी ने कैंसर के संदर्भ में समुचित जानकारी देते हुए कहा कि कैंसर का इलाज संभव है। जरूरत है हम जागरूक रहें और समय-समय पर जांच करवाते रहें। हमारी बेतरतीब जीवनशैली और अनियंत्रित खान पान से कैंसर बढ़ता जा रहा है। मुख कैंसर बड़ा कारण तंबाखू का सेवन है।
उन्होंने बच्चों को शपथ दिलाई कि जीवन में कभी भी तंबाकू अथवा अन्य किसी भी प्रकार की नशीली वस्तुओं का सेवन नहीं करेंगे और लोगों को इस संदर्भ में जागरूक करेंगे। कार्यक्रम का संचालन ज्योति गुलहाने ने किया। कार्यक्रम में सोनू झोडापे, विजय शर्मा एवं महाविद्यालय के स्टाफ का विशेष सहयोग रहा।