जरीपटका में चेट्रीचंड्र महोत्सव की तैयारियों का श्रीगणेश
सिंधु सभ्यता की झलकियां होंगी विशेष आकर्षण का केंद्रबिंदु
नागपुर। सिंधी समाज का प्रतिनिधित्व करनेवाली राष्ट्रीय संस्था भारतीय सिन्धु सभा, नागपुर शाखा द्वारा इष्टदेव झूलेलाल जयंती के पावन अवसर पर आगामी 23-24-25-26 मार्च 2023 को जरीपटका स्थित दयानंद पार्क में भव्य 'चेट्रीचंड महोत्सव' का आयोजन किया जाएगा। महोत्सव की व्यापक तैयारियों के मद्देनजर बैठक संत साई चांदूराम मुक्तिधाम में संपन्न हुई।
संस्था के शहर अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा ने जानकारी देते हुए बताया विगत 30 वर्षो से भारतीय सिंधु सभा द्वारा हर वर्ष सामाजिक एकता व भाईचारे के उद्देश्य से यह चेट्रिचड महोत्सव सिंधु संकल्प दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस वर्ष सिंध की ऐतिहासिक धरोहर की झलकियां महोत्सव का मुख्य आकर्षण होगी।
महोत्सव को सुचारू रूप से सफल बनाने के लिए बैठक में सर्वसम्मति से महोत्सव संयोजक वीरेंद्र कुकरेजा व सहसंयोजक सतीश आनंदानी, डॉ गुरमुख ममतानी, पंकज विधानी को बनाया गया एवं विभिन्न समितियों का गठन किया गया। प्रमुख समितियों में क्रमश: धन संग्रह समिती- घनश्याम कुकरेजा, राजेश बटवानी, महेश कंधारी, गोपाल खेमानी, अशोक केवलरामानी,
भूषण खूबचंदानी, श्रीचंद चावला. पप्पूभाई केवलरामानी, अशोक वीरवानी, श्यामलाल छांगानी, सांस्कृतिक समिती- किशन आसूदानी , किशोर लालवानी, कमल मूलचंदानी, पूज्य बहराणा साहब समिति कमलेश केवलरामानी, हरीश लालवानी, प्रदीप कुंगवानी, गुलशन दात्तरे, दीपक लालवानी, बाबू हीरासिघानी, बाबू चावला,
स्वागत समिती घनश्याम कुकरेजा, पुरुषोत्तम रोहरा, महेश कंधारी, गोपाल खेमानी, किशन रामनानी, मैदान व्यवस्था समिती- डी पी ग्रूप, अमृतावेला ट्रस्ट, सिंधू युवा शक्ति, सुशीला नगर सिंधी पंचायत, स्टॉल समिती- सतीश आनंदानी संजय वासवानी, प्रसाद वितरण-संत बाबा हरदासराम सेवा मंडल,
प्रचार समिति-डॉक्टर गुरुमुख ममतानी, श्याम जेसवानी, किशोर लालवानी, प्रदीप कुंगवानी, सोशल मीडिया समिति- कोमल खूबचंदानी, गुलशन दात्रे, आशीष साहू, निमंत्रण समिति-पी.टी. दारा, दीवान केवलरामानी, राजेश झांबिया, अशोक केवलरामानी, संजय धनराजानी का चयन किया गया.
महोत्सव संयोजक वीरेंद्र कुकरेजा ने बताया महोत्सव के प्रचार हेतु 23 मार्च को प्रातः 8:00 बजे श्री कलगीधर सत्संग मंडल, जरिपटका से 'सिंधु एकता विशाल स्कूटर रैली' का आयोजन किया जाएगा व पूज्य बहराना साहब की पूजा चिंताहरण गणेश मंदिर,
साईं वसंशाह चौक से होते हुए बहराना साहब दयानंद पार्क पहुंचेगा। स्कूटर रैली समिति- राजकुमार ढोलवानी, गुड्डू केवलरामानी, बाबू चावला, कमलेश केवलरामानी, रवि जेसवानी, दिलीप बीखानी, संतोष डेम्बला व सभी संस्थाएं।
संयोजक वीरेंद्र कुकरेजा ने बताया कि महोत्सव स्थल पर इष्टदेव झूलेलाल जी का सुंदर मंदिर व 30 फुट ऊंचा टावर विशेष आकर्षण का केंद्र होंगे। महोत्सव में महिलाओं के लिए विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष घनश्याम कुकरेजा व महासचिव गोपाल खेमानी ने समस्त समाजबंधुओं से ज्यादा से ज्यादा संख्या में उपस्थित रहकर, सिंधु संकल्प लेकर सामाजिक एकता को बढ़ावा देकर कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया है।
इस अवसर पर सर्वश्री गोपाल खेमानी, किशन रामनानी, अशोक केवलरामानी, किशन आसुदानी, पी.टी.दारा, दीवान केवलरामानी, राजेश बटवानी, बाबू चावला, रवि दुहिलानी, हरीश लालवानी, बंटी रुचंदानी, रितेश चेलानी, योगेश सहजरामानी, संजय धनराजानी, श्याम जेसवानी,
प्रदीप कुंगवानी,राजेश भट्ट, संजय हेमराजानी, ओम सेवानी, राजकुमार कोडवानी, राजू ढोलवानी, रवि जेसवानी, गुलशन दात्रे, दीलीप बिखानी, संतोष डेंबला, बाबू हीरासिंघानी, जगदीश वंजानी, दिलीप बदलानी, अरविंद ठवकर, बंटी रुचंदानी,
कमल मूलचंदानी, राजकुमार कोडवानी, गुड्डू केवलरामानी, कमल चेलानी, कुमार लालवानी, लालचंद उदासी, खेलेंद्र बिठले, दिलीप बिखानी, महेश केवलरामानी, प्रकाश केवलरामानी, विनय शर्मा, गिरधारी गुरनानी, चिराग गोधानी, बाबा चंदेल आदि गणमान्य उपस्थित थे।