Loading...

विश्व सिंधी सेवा संगम नागपुर टीम ने प्रस्तुत किया आदर्श



दिव्यांग को दिया व्हील चेयर एवं वाकर 

नागपुर। विश्व सिंधी सेवा संगम की नागपुर टीम ने अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा के नेतृत्व में हमारे मार्गदर्शक वीएसएसएस के अंतराष्ट्रीय कार्यकारी सचिव प्रताप मोटवानी के मार्गदर्शन में जरीपटका में एक बुजुर्ग का सुगर ज्यादा बढ़ जाने की वजह से पैर की चोट के कारण 1 पैर काटना पड़ा जो उनके लिए बहुत असहनीय हो गया था, उस बुजुर्ग व्यक्ति ने बहुत जगह कोशिश की किंतु किसी ने उनकी मदद नही की कुछ समय पहले वीएसएसएस की नागपुर टीम से सम्पर्क किया और हम सभी व्हीलचेयर व वाकर देने की हामी भर दी, 

रविवार को सुबह उनके घर पर जाकर वीएसएसएस नागपुर मैन टीम ने ये दोनों सामान उनको दिया मिठाई खिलाकर उनका मुंह मीठा किया और आगे भी हर संभव सहायता करने का वादा किया। 

अध्यक्ष मनोहरलाल आहुजा, महासचिव लख्मीचंद थावनी, इंद्रलाल धनकानी, सुरेश अमरनानी,सुनील मदनानी लालचंद चुग, रमेश मिरानी आदि ने सहयोग दिया
समाचार 7534876032988832655
मुख्यपृष्ठ item

ADS

Popular Posts

Random Posts

3/random/post-list

Flickr Photo

3/Sports/post-list