अंतरमहाविद्यालयीन सुगम गायन स्पर्धा
https://www.zeromilepress.com/2023/02/blog-post_30.html
नागपुर। वसंतराव नाईक शासकीय कला व समाज विज्ञान संस्था संगीत विभाग की ओर से सुगम गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया है. आतंरराष्ट्रीय ख्यातीप्राप्त संगीतकार व व्हायोलिन वादक सुरमणी पंडित प्रभाकरराव धाकडे की पावन स्मृती में स्पर्धा आयोजित की गई हैं.
25 फरवरी को आंतरमहाविद्यालयीन सुगम गायन स्पर्धा सुबह 10 : 30 बजे वसंतराव नाईक शासकीय कला व समाज विज्ञान संस्था के स्वातंत्र्य भवन में होगी. विजयी स्पर्धको को प्रथम 3000, द्वितीय 2000, तृतीय 1000 रुपये एवं स्मृतिचिन्ह से पुरस्कृत किया जाएगा. इस स्पर्धा के लिए उम्र की मर्यादा 15 ते 30 वर्षे निश्चित की गई हैं.
संस्था की ओर से अधिक से अधिक संख्या में स्पर्धा में सहभागी होने की अपील की है. संस्था के संगीत विभाग की स्थापना 1954 को हुई थी. संगीत विभाग के 70 वे वर्ष निमित संपूर्ण वर्षभर विविध कार्यक्रमो का आयोजन किये जाने की जानकारी संस्था कि संचालक डॉ. साधना शिलेदार ने दी.