'उभरते सितारे' में महक उठी फ़िजा
https://www.zeromilepress.com/2023/02/blog-post_25.html
नागपुर। विदर्भ हिंदी साहित्य सम्मेलन का नवोदित प्रतिभाओं को समर्पित सदाबहार लोकप्रिय उपक्रम 'उभरते सितारे'। जिसके अंतर्गत, 'महक उठी फ़िजा' थीम पर प्रकृति को समर्पित शिक्षाप्रद सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में डॉ. विजय पवार जी, एम.डी., डीपीआईएस. अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इनका स्वागत उमेश शर्मा जी ने किया।
इस अवसर पर मेडीट्रिना हॉस्पिटल के संचालक डॉ मंगेश गोरंटिवार, अकैडमी डायरेक्टर लीना काटकर, सचिव, डीपीआइएस. नीलेश व्यास प्रमुखता के साथ उपस्थित थे।
अपने संबोधन में डॉ. विजय पवार ने छोटी-छोटी कहानियों द्वारा जीवन के महत्वपूर्ण परिस्थितियों को समझाया कि किस तरह गुरु विषम परिस्थितियों में भी जीवन के पथ को आलोकित करते हैं।
सबसे पहले कार्यक्रम की प्रस्तावना संयोजक युवराज चौधरी ने रखी। जिसमें उन्होंने 'महक उठी फिज़ा' विषय पर प्रकृति और फूलों के जीवन से महत्वपूर्ण जानकारी दी। साहित्यकार हेमलता मिश्र 'मानवी' ने सुंदर सरस्वती वंदना प्रस्तुत किया।
तत्पश्चात, बच्चों न एक से बढ़कर एक मनमोहक नृत्य, गीतों के साथ-साथ ईरा इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा हास्य एकांकी 'मस्ती की पाठशाला' को प्रस्तुत किया। जिसमें, संपूर्णा रेमंडल, आराध्या मोहतुरे, यशस्वी गोवारदिपे, निस्पृहा गडेकर, आद्या भिसे और संस्कृति डाहाके ने शानदार नृत्य की प्रस्तुति दी।
स्पंदन रेमंडल, सिराज पटेल,अर्चिता लखोटे, आरोही मलकवाडे, अवनी ढोणे एवं किमया नन्हई ने शानदार गीत सुनाए। लघु हास्य एकांकी में नक्श बांते, पियुष चंद्रोल, यथार्थ सार्वे, तनवीर खान, सूर्या शिवाले, प्रणय मौंदेकर, अरहान कुरैशी, कपिश मुलमुले, अंश धुम्मनखेडे, विहान कोसे, सागर जनबंधु एवं उनकी शिक्षिका योगिता कोसे ने सबको बहुत हंसाया।
इस अवसर पर सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने कुछ बच्चों को पुरस्कृत कर उनका सम्मान किया। बच्चों की कलात्मक सृजनता को शौर्या पगारे, रितेश मलकवाडे, योगिता तरारे, मीनाक्षी केसरवानी, मोनिका विकास रेमंडल, आनंद डोंगरे, आशा वेदप्रकाश अरोरा, देवस्मिता मानस पटनायक, सीमा लूहा, रौनक रुंघटा, बाबा खान आदि ने खूब सराहा। कार्यक्रम में प्रशांत शंभरकर और कृष्णा कपूर ने सहयोग किया।
कार्यक्रम का संचालन सहसंयोजिका वैशाली मदारे ने किया। तथा, सभी उपस्थित सुधिजनों, कलाकारों और दर्शकों का आभार संयोजक युवराज चौधरी ने व्यक्त किया।