चित्र के माध्यम से चरित्र की करें पूजा : स्वामी सर्वानंद जी
https://www.zeromilepress.com/2023/02/blog-post_18.html
नागपुर। युग प्रवर्तक महर्षि स्वामी दयानंद बोधोत्सव पर्व पर आयोजित वैदिक विचारों पर चल रहे प्रवचनों के अंतर्गत स्वामी सर्वानंद सरस्वती ने उपस्थित श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा चित्र के माध्यम से चरित्र की पूजा करें। गुरुकुल पाणिनी की आचार्या श्रीमती सविता जी आर्या ने सुंदर-सुंदर वैदिक मंत्रोचार के साथ-साथ भजनों के माध्यम से संबोधित करते हुए कहा परमेश्वर का आनंद प्राप्त करने के लिए अपने हृदय के अंदर के अंधकार को मिटाकर वैदिक ज्ञान रूपी प्रकाश को डालना है।
आज के इस पावन वैदिक प्रचार कार्यक्रम विशेष रूप से अनिल देशमुख और नितिन राऊत ने भी स्वामी सर्वानंद जी के आशीर्वाद प्राप्त कर कहा ऐसे महान व्यक्तित्व का सानिध्य पाकर हम धन्य हो गए। इस अवसर पर स्वामी सर्वानंदजी सरस्वती ने अनिल देशमुख और डॉ नितिन राऊत को सत्यार्थ प्रकाश प्रदान किया। आज के इस कार्यक्रम में पानी गुरुकुल की छात्राओं ने विशेष योग प्रदर्शन कर स्वस्थ जीवन जीने की प्रेरणा दी।
वैदिक विचारों को जनता तक पहुंचाने का विशेष कार्य जरीपटका आर्य समाज में पंडित सुरेन्द्रपाल आर्य, वेदप्रकाश आर्य, राजेश लालवानी, श्रद्धा नायडू,संगीता हरीरामानी, राजीव ज्ञानचंदानी, मनीषा मिरानी, नीलम रंगलानी, वंदना केवलरामानी, महक आडवाणी, मोनाली सिंघेल, सोनाली लांजेवार, प्रतिज्ञा महाजन, सिमरन ज्ञानचंदानी, प्राजक्ता भोंसले, विधि वाधवानी, भाविक टहिलियानी, रानी ठकवानी, अर्चना अहिलियानी, उमा मेश्राम, पुष्पा डेमबला के अथक प्रयासो से हो रहा है।