गरीबों को भोजन अवश्य करावें : स्वामी घनश्यामाचार्य महाराज
https://www.zeromilepress.com/2023/02/blog-post_17.html
नागपुर। अखिलकोटि ब्रह्माण्डनायक भगवान् की असीम अनुकम्पा से धारस्कर रोड स्थित श्रीवेंकटेश बालाजी के 54 वें वार्षिकोत्सव पर भव्य कल्याणोत्सव शोभायात्रा नगर भ्रमण के लिए निकाली गई.
इससे पूर्व सुबह स्वर्णपुष्प अर्चना, कादंभात गोष्टी प्रसाद के आयोजन पर स्वामी श्रीघनश्यामाचार्यजी महाराज के प्रवचन हुए.अपने प्रवचन के दौरान समस्त भक्तों को भगवान् के प्रति भक्ति करने के लिए शुद्ध ह्रदय से प्रार्थना करने के लिए तत्पर रहने के लिए निवेदन किया.कदम भात गोष्टी पर एना,प्रसाद का महत्त्व भी कहानी प्रसंग के माध्यम से बताया.
स्वामी श्रीघनश्यामाचार्यजी ने कहा कि जरूरतमंद को भोजन कराया जाना चाहिए.साथ साथ प्रसाद के एक एक कण को सावधानी से ग्रहण करना चाहिए.प्रसाद के दाने को व्यर्थ जमीं पर गिरने नहीं देवें. श्रीमन्नारायण भक्ति संगीत से बड़ी संख्या में भक्त लाभान्वित हुए।
आज निकलेगी भव्य शोभायात्रा :
शुक्रवार को शाम भव्य शोभायात्रा धारस्कर रोड से शोभायात्रा भगवान के श्रीविग्रह रथ पर विराजमान होकर बैंड बाजे के साथ रवाना होंगे.
यह शोभायात्रा शहीद चौक, तांगा स्टैंड, गांधी पुतला, सेवासदन चौक, पॉपुलर मार्किट, वल्लभाचार्य चौक होते हुए धारस्कर रोड मंदिर पहुंचेगी. यहाँ स्वामीजी के सत्संग प्रवचन,कीर्तन के बाद गोष्टी प्रसाद वितरण होगा. तृतीय दिवस पर शनिवार को सुबह ध्वजारोहन के बाद मंगल कलशयात्रा निकाली जाएगी.