महाशिवरात्रि के अवसर पर महाआरोग्य और ब्लड डोनेशन शिबिर संपन्न
https://www.zeromilepress.com/2023/02/blog-post_12.html
नागपुर। शहर की सामाजिक, धार्मिक, शैक्षणिक एवं मानव सेवा के लिए समर्पित संस्था सर्व मानव सेवा संघ की ओर से पिछले 12 वर्षों की तरह इस वर्ष भी महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर दर्शन हेतु आने वाले भक्तों के लिए भव्य महाशिविर का आयोजन किया गया।
शिविर के आयोजन हेतु आर्थिक सहयोग स्व पारसमल एवं स्व सुरेश गोलछा की स्मृति में पारस उद्योग समूह इतवारी ने तथा स्वर्गीय राजेंद्र सुराणा की स्मृति में सुधीर सुराणा परिवार ने सहयोग दिया।
महाशिविर में न्यू एरा हॉस्पिटल हॉस्पिटल की और से स्त्री रोग तज्ञ, बाल रोग तज्ञ, फिजीशियन तथा निशुल्क ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर की जांच की गई।
शासकीय दंत महाविद्यालय की ओर से दातों की जांच की गई, उसी प्रकार अमोल नेत्रालय की डॉ आकांक्षा लोढा ने आंखों की जांच कर मोतियाबिंद ऑपरेशन कम से कम खर्च में करने हेतु सहयोग दिया।
जैन दवाखाना की ओर से नंबर के चश्मे ₹ 80/- में वितरित किए गए। डॉ आशीष खंडेलवाल जीएसके ब्लड बैंक की ओर से ब्लड डोनेशन शिबिर हेतु सहयोग प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर प्रमुखता से पूर्व नागपुर के आमदार कृष्णा खोपड़े सर्व मानव सेवा संघ के संस्थापक अध्यक्ष सुभाष कोटेचा, बाल्या बोरकर, संजय अवचट उपस्थित थे। शिबिर में 380 लोगो ने लाभ लिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में केतन सेठिया, गणेश रेड्डी,मनोज बेताला, चांदनी हसानी, दिलीप गुप्ता, सागर बाराड मोनू पांडे, अविनाश शिंगणे, आशीष सेलोकर, प्रशांत बोरकर, अक्षय बेलसरे,हेमंत नंदनवार, वैशाली नंदनवार, संजय सिंह ठाकुर, साक्षी जयेश, मनोज पालीवाल अतुल जैन, शिखर हर्ष एवं कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किये।
धन्यवाद।