अस्तित्व फाऊंडेशन द्वारा आरोग्य जांच एवं रक्तदान शिबीर
https://www.zeromilepress.com/2023/02/blog-post_1.html
नागपुर। गणतंत्र दिवस एवं अस्तित्व फाऊंडेशन की १२ वी वर्षगांठ के उपलक्ष मे दि २९ जनवरी को अस्तित्व फाऊंडेशन की ओर से पंचकमेटी दुर्गा उत्सव मंदिर, पंचवटी नगर मे आरोग्य जांच एवं रक्तदान शिबीर का आयोजन मुख्य अतिथी पुर्व विधायक डॉ मिलींद माने, अतिथी, प्रशांत जाधव, जांभुळकर, समर्पन मल्टीस्पेशालीटी हॉस्पिटल के संचालक डॉ प्रसन्ना बोरकर, डॉ चंदनखेडे, संस्था के संस्थापक अध्यक्ष अॅड. प्रकाश हेडाऊ एवं संस्थाके कार्याध्यक्ष राजेश संत, सचिव विशाल बोकडे, महिला अध्यक्ष सौ मंजु हेडाऊ, मंदिर कमीटी के नरेश बिरेवार, इंदिरा गांधी शासकीय रक्त पेढी के समाज सेवा अधिक्षक चेतन मेश्राम, डॉ स्नेहल इनकी प्रमुख उपस्थिती मे संपन्न हुआ।
इस शिबीर की सुरूवात मान्यवर अतिथीयो द्वारा भारत माता को पुष्पहार अर्पण कर दीप प्रज्वलित करके की गयी। संस्था के अध्यक्ष द्वारा शिबीर के फायदे और जरूरत के साथ साथ संस्था के निस्वार्थ सामाजिक कार्यो के बारे मे जानकारी दी गयी। विधायक मिलींद माने जी ने ऐसे शिबीर की जरूरत, समर्पन एवं मेयो हॉस्पिटल दी जाने वाली विविध सेवा के बारे मे जानकारी देते हुये संस्था द्वारा चल रहे सामाजिक कार्यो की सराहना करते हुये भविष्यके लिये शुभकामनाएं दि। सभी अतिथी और डॉक्टर टिम को पुष्पगुच्छ देकर सन्मानित किया गया।
आज भी गरीब एवं आम जनता को दवाखानों जाकर स्वयं अपनी मेडीकल जांच नही कराते और ऐसी परीस्थिती मे छोटी मोटी बिमारीया बडी हो जाती है। बाद मे ईलाज का खर्चा मुश्किल हो जाता है साथ ही मरीजो के लिये रक्त की कमी ना हो, इसी बात को ध्यान मे रखकर अपना सामाजिक दायित्व का निर्वहन करते हुये अस्तित्व फाऊंडेशन द्वारा इस शिबीर का आयोजन किया गया।
शिबीर मे युवाओ ने बडी संख्या मे रक्तदान किया,रक्त संकलन इंदिरा गांधी शासकीय रक्त पेढी की ओर से किया गया। मेडिकल जांच के तहत हड्डीरोग, हृदय रोग, स्तनरोग, स्त्री रोग, बालरोग, जनरल फिजीशीयन, जनरल मेडिसीन, ईसीजी, ब्लड प्रेशर, शुगर आदी की जांच कर निशुल्क दवाओ का वितरण समर्पन मल्टीस्पेशालीटी हॉस्पिटल के सहयोग द्वारा किया गया। भारी संख्या मे लोगो ने शिबीर का लाभ उठाया।
इस अवसर पर संस्थाके सभी सन्माननिय कार्यकर्ता संजय हेडाऊ, गणेश हेडाऊ, गणेश धकाते, अशोक गोखले, योगेश पिलनकर, राज हेडाऊ, तुलसीदास धकाते, नितीन गोखले, जय हेडाऊ, राहुल निमजे, योगेश पुजारे, महेश नारनवरे, नितिन नंदनवार ,रोशन बरापात्रे, शुभम परदेसी, रितेश बिरेवार, प्रशांत धकाते, गणेश मोहाडीकर, सूरज रॉय, निखिल डोंगरे, आशू गोखले, प्रदिप उराडे, अतुल आमट, गणेश मोहाडीकर, सचिन जोहरे, राजु पराते, सौ सोनु हेडाऊ, रूपाली गोखले, कावेरी, मोहनिश आदी कार्यकर्ता ने कार्यक्रम को संपन्न कराने के लिये अमुल्य योगदान दिया।
कार्यक्रम के लिये पंचकमेटी दुर्गा उत्सव मंदिर, गणेश फुड्स, अशोक डेकोरेशन, बजरंग दल, अस्तित्व फाऊंडेशन महिला मंडल का विषेश सहकार्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का संचालन गणेश धकाते एवं आभार सौ मंजु हेडाऊ ने किया।