स्व. लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि पर संगीतमय 'श्रद्धांजलि' 6 फरवरी को
https://www.zeromilepress.com/2023/02/6.html
नागपुर। गान सरस्वती भारत रत्न लता मंगेशकर की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर 6 फरवरी को सांय 6 से 9 बजे तक मधुरम हॉल मोर भवन, झांसी रानी चौक में संगीतमय 'श्रद्धांजलि' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस कार्यक्रम में लता मंगेशकर के सदाबहार गीतों की प्रस्तुति होगी।
इस अवसर पर कार्यक्रम संकल्पना बी श्रीकांत की है एवं कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती निशा का है, गायक नंदिनी खाड़े, कमलेश कुमार, आर्य विघ्ने, मालू लांजेवार, अनिरुद्ध खडसे, राज गोरे, एमवी पारधे, वैशाली प्रयागी, वनश्री खडसे, तेज सिंह चौहान, जगन्नाथ फाल्के यह गायक गीतों की प्रस्तुति करेंगे कार्यक्रम का संचालन श्वेता शेलगांवकर करेंगी। श्रीमती निशा एवं बी श्रीकांत ने बड़ी संख्या में लोगों से कार्यक्रम में शामिल होने और लता दीदी को श्रद्धांजलि देने के कार्यक्रम के साक्षी बनने की अपील की है।