धूमधाम, हर्षोल्लास के साथ 54 वे वार्षिकोत्सव का समापन
https://www.zeromilepress.com/2023/02/54.html
नागपुर। धारस्कर रोड स्थित श्रीवेंकटेश देवस्थान के 54 वें वार्षिकोत्सव के त्रिदिवसीय कार्यक्रम के तृतीय दिवस पर भगवान् का 108 मंगलकलश के जल से महाभिषेक किया गया. सुबह मंगला आरती की गई.ध्वजारोहण के बाद 108 मंगलकलषधारी महिलाओं के साथ स्वामी घनश्यामाचार्यजी महाराज छात्र के साथ शोभायात्रा में पैदल चल रहे थे.शोभायात्रा मंदिर से किराना ोली,मसकसाथ चौक होते हुए रेशम ोली स्थित माहेश्वरी भवन पहुंची. यहाँ 108 मंगल कलश का पुजारियों द्वारा महाभिषेक पूर्व पूजन किया गया.
स्वामी घनश्यामाचार्यजी ने प्रवचन के दौरान कहा कि माता पिता का सदैव आदर सम्मान करना चाहिए. माहेश्वरी भवन के सभागृह में समाज के अध्यक्ष घासीलाल मालू और कार्यकारिणी ने पुष्पहार के साथ स्वामी घनश्यामाचार्यजी का स्वागत,सरकार किया.सभी शोभायात्रा में शामिल भक्तों को ठंडाई वितरण की गई.
शोभायात्रा शहीद चौक, टांगा स्टैंड, इतवारी पोस्ट ऑफिस होते हुए मंदिर पहुंची. मंदिर प्रांगण में शोभायात्रा में शामिल 108 कलशों का पूजन किया गया.श्री भगवान् वेंकटेश बालाजी, पद्मावती, लक्ष्मीजी, गोदाम्बा, रंगनाथ भगवान का अभिषेक किया गया.शोभायात्रा में शामिल महिलाओं को पुरस्कृत किया गया.
आयोजन की सफलता के लिए गोविन्दलाल सारडा, राजकिशोर सारडा , रामावतार बजाज, बृजकमल सारडा, नर्सिंग सारडा,रामवतार तोतला, पुरुषोत्तम मालू, वासुदेव मालू, अजित सारडा , गोपाल काबरा, गोवर्धन काबरा, कचरू मालू ,मूलचंद निर्बान , राजेश पराते, मंगेश डांगे,
गुड्डू सारडा , अशोक सारडा, डॉक्टर मधुसूदन सारडा, डॉक्टर परमेश्वर लड्ढा, मधुसूदन सत्यनारायण सारडा नारायण सारडा, डॉक्टर श्यामसुंदर शर्मा, श्रीगोपाल दरक, कैलाश रूठिया, सत्यनारायण मानधना ,नंदकिशोर चाण्डक, राजेश बजाज, राजेश लोया दामोदर सारडा , जुगल सारडा, सुदर्शन सारडा , वेदांत सारडा, छोटू सारडा ,गुड्डू शर्मा, टीकम निर्बान , समय शर्मा, दीप पलड़ीवाल, धनंजय मंगलकर, ललित सारडा अंतरिक्ष जोशी, आनंद जोशी, नवरत जोशी, गोविंद पसारी,
ऋषि भाभरा, द्वारकाप्रसाद बजाज,बजाज परिवार, सारडा परिवार,मालु परिवार,आनंद तिवारी, राधाकृष्ण झंवर, सतीश बियानी ,अशोकजी शर्मा और समस्त पुजारी सेवाधारी सेवकवृंद सहित उत्सव समिति, विविध समिति के यजमान बड़ी संख्या में पुरुष, महिला, बालक, बालिकाएं उपस्थित थे.